इसके अलावा अगर आप एक शहर से दूसरे शहर गाडी से जा रहे हैं तो घर से निकलने से पहले आप टोल का खर्च जान सकेंगे। transportguru.in पर लॉग इन कर शहर के नाम डालते ही इनके बीच दूरी के टोल टैक्स की जानकारी मिल जाएगी। इसके अलावा टोल रेट को मोबाइल पर चेक करने के लिए 56070 पर एसएमएस भेज सकते हैं। TIS < State Code> < NH No. > लिख कर 56070 पर भेजने से आपके फ़ोन पर जानकारी मिल सकेगी।
सरकार एक नीति लाने की तैयारी में है। नई नीति में राजमार्गों पर दो टोल बूथों के बीच फासला कम से कम 50 किलोमीटर और ये केवल प्रमुख शहरों में हों इस पर विचार किया जा रहा है। मुख्य शहरों में 2 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों को शामिल किया जाएगा।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय इस प्रस्ताव पर काम कर रहा है। प्रस्ताव तैयार होने के बाद इसे मोदी कैबिनेट में पेश किया जाएगा। मंजूरी मिलने पर इसे लागू किया जा सकेगा। मौजूदा समय में व्यक्ति एक ही प्रदेश के किसी एक शहर से दूसरे शहर का सफर करता है तो उसे कई बार टोल देना होता है क्योंकि अक्सर हर 50 किलोमीटर पर एक टोल प्लाजा मौजूद है। कई राज्यों से लिए गए फीडबैक में बात सामने आई है।