लखनऊ

यूपी में 15 IAS को नए साल का तोहफा, 6 आईएएस प्रमुख सचिव और 9 सचिव बने

2022 साल के आखिरी दिन सरकार ने यूपी ब्यूरोक्रेसी से जुड़े 15 IAS अफसरों को प्रमोशन दे दिया है।
 

लखनऊDec 31, 2022 / 07:31 pm

Anand Shukla

उत्तर प्रदेश के 15 IAS अधिकारियों को केन्द्र सरकार ने प्रमोशन देकर नए साल का गिफ्ट दिया है। 1998 बैच के 6 IAS अफसरों को प्रमुख सचिव पद के लिए प्रमोट किया गया है। 2007 बैच के 9 IAS अफसरों को सचिव लिए प्रमोट किया गया है।
उत्तर प्रदेश में कई चर्चित IAS अफसरों को प्रमोशन दिया गया है। जिन अफसरों को प्रमोशन मिला उनका नाम पहले ही चर्चा में चल रहा था। प्रमोशन मिलने वाले IAS अधिकारी ने अपने अपने क्षेत्र में कई सराहनीय काम किया है। माना जा रहा था कि सरकार ने नए साल पर प्रमोशन दे सकती है।
इन अफसरों को मिला प्रमोशन
यह भी पढ़ें

मुख्य सचिव डीएस मिश्रा को मिला 1 साल का सेवा विस्तार, 31 दिसंबर को होना था रिटायर्ड

1998 बैच के 6 IAS अफसर प्रमुख सचिव

आलोक कुमार तृतीय,अनिल सागर प्रमुख सचिव बने

अनिल कुमार, अजय चौहान भी प्रमुख सचिव बने

पंधारी यादव और नीना शर्मा भी प्रमुख सचिव बनीं
1 जनवरी से नए पद पर पदभार ग्रहण करेंगे अफसर

9 IAS अफसर को मिला सचिव रैंक में प्रमोशन
नोएडा डीएम सुहास एलवाई सचिव पद पर प्रमोट

डॉक्टर आदर्श सिंह सचिव पद पर प्रमोट किए गए
प्रभु नारायण सिंह और अभय सचिव स्तर पर प्रमोट
शीतल वर्मा, आलोक तिवारी सचिव पद पर प्रमोट
चैत्रा वी, नवीन कुमार, मुथुस्वामी सचिव पद पर प्रमोट

Hindi News / Lucknow / यूपी में 15 IAS को नए साल का तोहफा, 6 आईएएस प्रमुख सचिव और 9 सचिव बने

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.