लखनऊ

New Year 2022 पर अपने दोस्तों, परिवारजनों और रिश्तेदारों को भेजे ये Greeting Card और Wall Paper

New Year 2022: साल 2021 अब अलविदा होने वाला है, इसके साथ ही नए साल 2022 का आगाज भी होने वाला है। ऐसे में लोग अपने दोस्तों-यारों, परिवारजनों और रिश्तेदारों को बधाई देते है। अगर आप भी अपने दोस्तों, परिवारजनों और रिश्तेदारों को नए साल की शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ खास मैसेज लेकर आए हैं।

लखनऊDec 30, 2021 / 05:05 pm

Nitish Pandey

New Year 2022: New Year 2022: साल 2021 को अलविदा कहने और नए साल 2022 का स्वागत करने का समय आ गया है। भले ही साल 2021 आपका कैसा भी गया हो, लेकिन साल 2022 से यह उम्मीद की जा रही है कि यह सबके लिए अच्छा हो। लोग नए साल पर जश्न मनाते हैं और अपने दोस्तों और सगे-संबंधियों को नए साल की बधाई भी भेजते हैं। तो अगर आप भी अपने दोस्तों-यारों, परिवारजनों, रिश्तेदारों और सगे संबंधियों को नए साल की बधाई देना चाहते हैं तो ग्रिटिंग कार्ड और वॉलपेपर भेज सकते हैं। इससे आपके और आपके अपनों के बीच मधुर संबंध बने रहेंगे।
यह भी पढ़ें

Happy New Year 2022: नए साल को बनाएं खास, पुराने तरीके छोड़ अपनों को स्पेशल अंदाज में करें Wish

शेर कभी छुप कर शिकार नहीं करते
बुजदिल कभी खुल कर वार नहीं करते
हम तो वो है जो नया साल विश करने के लिए
1 जनवरी का इंतजार नहीं करते
Happy New Year 2022
हम अपने से छोटे को तुम और बड़े को आप कहते हैं
नया साल मुबारक हो, सभी से ये बात कहते हैं
Happy New Year 2022

photo6226268386996891429.jpg
दुआ है की कामयाबी के हर शिखर पर आपका नाम होगा
हर कदम पर दुनिया आपको सलाम करे
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना
हमारी दुआ है की एक दिन वक्त भी आपका गुलाम होगा
Happy New Year 2022
photo6226268386996891432.jpg
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नजर आएगी
बीते साल की खट्टी-मीठी यादें संग रह जाएंगी
आओ मिल कर जश्न मनाये नए साल का हंसी खुशी से
नए साल की पहली सुबह खुशियां अनगिनत गाएगी
Happy New Year 2022
photo6226268386996891435.jpg
यह भी पढ़ें

Happy New Year 2022: यूपी में इन 10 स्थानों पर मना सकते हैं नया साल

फूल खिलते रहे जीवन की राह में
खुशी चमकती रहे आपकी निगाह में
हर कदम पर मिले खुशी की बहार आपको
ये दोस्त देता है नए साल की शुभकामनाएं आपको
Happy New Year 2022

Hindi News / Lucknow / New Year 2022 पर अपने दोस्तों, परिवारजनों और रिश्तेदारों को भेजे ये Greeting Card और Wall Paper

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.