6-10 जनवरी तक चलेगा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम
मुख्यमंत्री ने इस कार्रवाई को फास्टैग से जोड़ने का निर्देश दिया। इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि हादसे रोकने के लिए स्कूलों-कॉलेजों में छह से 10 जनवरी तक सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं। ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए मोटरसाइकिलों से ऊंची आवाज करने वाले मॉडिफाई साइलेंसर और हॉर्न हटाएं। वहीं, अगर कोई नाबालिग ई-रिक्शा चलाता है तो उस पर रोक लगाई जाए। हर जिलों में होगी सड़क सुरक्षा की बैठक
मुख्यमंत्री ने कहा कि
उत्तर प्रदेश में हर साल 23-25 हजार मौतें सड़क हादसे में होती हैं, जिससे राष्ट्रीय क्षति होती है। उन्होंने सभी जिलों में पांच जनवरी तक जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक पूरी कर लेने के निर्देश दिए। सड़क सुरक्षा माह सभी 75 जिलों में पूरा करा लिया जाए। हर माह जिलों में सड़क सुरक्षा की बैठक भी होनी चाहिए। साथ ही, सीएम ने निर्देश दिए कि जिलों में वो जगहें चिन्हित करें, जहां हादसे ज्यादा होते हैं और खत्म करने की कार्ययोजना बनाएं।
ओवरलोडिंग कतई बर्दाश्त नहीं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ओवरलोडिंग पर नाराजगी जताई। उन्होंने निर्देश दिए कि ओवरलोडिंग कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसे सीमा पर ही रोक लिया जाए। शहर के अंदर स्टार्टिंग प्वाइंट पर ही इनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।