लखनऊ

नए संसद भवन का उद्घाटन: अखिलेश ने किया बहिष्कार का ऐलान, जानिए जंयत और मायावती का रुख

New parliament Inauguration: नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का ज्यादातर विपक्षी दलों ने बहिष्कार करने का फैसला लिया है।

लखनऊMay 24, 2023 / 05:33 pm

Rizwan Pundeer

मायावती और अखिलेश यादव, दोनों ही भाजपा पर हमलावर रहते हैं।

New Parliament Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करने जा रहे हैं। इस समारोह में सभी राजनीतिक दलों को बुलाया गया है लेकिन उत्तर प्रदेश से विपक्षी दलों के इस समारोह में शामिल होने की उम्मीद नहीं दिख रही है। यूपी के दो बड़े विपक्षी दलों समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल ने समारोह से दूर रहने का ऐलान कर दिया है। वहीं मायावती अभी खामोशी अख्तियार किए हुए हैं। मायावती की ओर से अभी स्पष्ट नहीं है कि उनकी पार्टी उद्घाटन में जाएगा या नहीं।
अखिलेश बोले- झूठी है ये नई बिल्डिंग
अखिलेश यादव ने बुधवार को संसद की नई बिल्डिंग पर लिखे एक श्लोक को ट्वीट करते हुए लिखा है, “भाजपाईयों द्वारा संसद के दिखावटी उद्धाटन से नहीं, बल्कि वहां पर लिखे ‘श्लोकों’ की मूल भावना को समझकर, सभी को सुनने व समझने का बराबर अवसर देना ही सच्ची संसदीय परंपरा है। जहाँ सत्ता का अभिमान हो परंतु विपक्ष का मान नहीं, वो सच्ची संसद हो ही नहीं सकती, उसके उद्धाटन में क्या जाना।”

19 राजनीतिक दल कर चुके बहिष्कार
सपा और लोकदल के अलावा देशभर के राजनीतिक दल नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का विरोध कर रहे हैं। अब तक 19 दलों ने 28 मई को दिल्ली में नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के बहिष्कार का फैसला किया है। विपक्ष के राजनीतिक दलों का कहना है कि उद्घाटन पीएम नहीं बल्कि राष्ट्रपति के हाथों होना चाहिए।

यह भी पढ़ें

आजम खान हुए बरी तो रामपुर MLA आकाश सक्सेना ने दी चुनौती, बोले- अब अपनी बात पर कायम रहना



Hindi News / Lucknow / नए संसद भवन का उद्घाटन: अखिलेश ने किया बहिष्कार का ऐलान, जानिए जंयत और मायावती का रुख

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.