17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए संसद भवन का उद्घाटन: कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णन अपनी ही पार्टी पर भड़के, बोले- तो क्या पाक का PM करेगा उद्घाटन

New Parliament Inauguration: कांग्रेस ने नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री के हाथों किए जाने पर सख्त एतराज जताया है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Rizwan Pundeer

May 25, 2023

Pramod krishnan

प्रमोद कृष्णन कई मौकों पर कांग्रेस की लाइन से बाहर जाकर बोलते रहे हैं।

New Parliament Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करने जा रहे हैं। इस समारोह का कांग्रेस समेत ज्यादातर विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि संसद की नई बिल्डिंग का उद्घाटन प्रधानमंत्री के बजाय राष्ट्रपति को करना चाहिए। कांग्रेस ने उद्घाटन समारोह के बहिष्कार का ऐलान किया है। इस पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से लेकर राहुल गांधी तक तमाम बड़े नेता एकजुट दिख रहे हैं। वहीं कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णन ने कहा है कि पीएम का उद्घाटन करने का फैसला एकदम सही है।


क्या बोले हैं प्रमोद कृष्णन
प्रमोद कृष्णन ने अपनी ही पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा है, संसद भवन भाजपा कका नहीं पूरे देश का है। मोदी का विरोध तो ठीक है लेकिन देश का विरोध ठीक नहीं है। अगर भारत का प्रधानमंत्री संसद भवन का उद्घाटन नहीं करेगा तो क्या पाकिस्तान का पीएम करेगा। विपक्ष को संसद भवन के उद्घाटन पर राजनीति नहीं करनी चाहिए।

आचार्य प्रमोद कृष्णन संभल में श्री कल्कि फाउंडेशन चलाते हैं। वह कल्कि धाम के पीठाधीश्वर भी हैं। प्रमोद कृष्णन ने 2019 में लखनऊ लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था। चुनाव में वह भाजपा के राजनाथ सिंह से हार गए थे। कांग्रेस में उनको प्रियंका गांधी का करीबी माना जाता रहा है।

यह भी पढ़ें: नए संसद भवन का उद्घाटन: अखिलेश ने किया बहिष्कार का ऐलान, जानिए जंयत और मायावती का रुख