लखनऊ

सोमवार से नई शर्तों के साथ खुलेंगे दफ्तर, लेकिन इन चार स्थानों पर जारी रहेगा लॉकडाउन

– अब सभी सरकारी व निजी दफ्तरों में अनिवार्य होगी कोविड हेल्प डेस्क- सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा जरूरी

लखनऊJul 19, 2020 / 02:46 pm

Hariom Dwivedi

सोमवार से नई शर्तों के साथ खुलेंगे दफ्तर, लेकिन इन चार स्थानों पर जारी रहेगा लॉकडाउन

लखनऊ. दो दिन के वीकेंड लॉकडाउन के बाद सोमवार से कड़ी शर्तों के साथ दफ्तर खुल जाएंगे। सरकार ने 20 जुलाई से सभी कार्यालयों में कोविड डेस्क बनाने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अब सभी सरकारी और निजी दफ्तरों में कोविड हेल्प डेस्क बनाना अनिवार्य है। दफ्तरों में थर्मल स्कैनर, पल्स ऑक्सीमीटर, मास्क और सैनिटाइजर भी जरूरी है, निर्देशों को नहीं मानने वाले पर महामारी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
सोमवार से वैसे तो पूरा यूपी अनलॉक हो जाएगा, लेकिन राजधानी लखनऊ के चार थाना क्षेत्रों में लॉकडाउन जारी रहेगा। लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने शहर के इंदिरानगर, गाजीपुर, आशियाना, सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में लॉकडाउन की घोषणा की है। 31 जुलाई तक इन क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध होगा। सिर्फ आवश्यक सेवायें जारी रहेंगी। इन इलाकों में पिछले कई दिनों से रिकॉर्ड कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं। डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि लखनऊ के चार इलाकों में सबसे ज्यादा कंटेनमेंट जोन हैं, जिन्हें 20 जुलाई से 31 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन किया जा रहा है।

Hindi News / Lucknow / सोमवार से नई शर्तों के साथ खुलेंगे दफ्तर, लेकिन इन चार स्थानों पर जारी रहेगा लॉकडाउन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.