मुख्यमंत्री योगी ने बैठक में लखनऊ, गोरखपुर, कानपुर नगर, वाराणसी, प्रयागराज, आगरा, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, सहारनपुर, बरेली और झांसी में उपचार व्यवस्था को मजबूत करने और यहां विशेष सचिव स्तर के अधिकारी भेजने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने सार्वजनिक एवं मांगलिक कार्यक्रमों के लिए निर्देश जारी करते हुए कहा कि खुले स्थान पर 200 से अधिक और बंद स्थानों पर 100 से अधिक लोगों के एकत्रित होने पर रोक लगा दी है। आयोजनों में फेस मॉस्क, सोशल डिस्टेंसिंग, थर्मल स्केनिंग, सेनेटाइजर व हैंडवॉश की उपलब्धता अनिवार्य रहेगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड मरीजों के लिए बेड की किसी तरह की कमी नहीं है और वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सभी जिलों में कोविड अस्पतालों में अधिक से अधिक बेड की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उक्त जिलों में जरूरत के मुताबिक विशेषज्ञ चिकित्सकों सहित अतिरिक्त चिकित्सा कर्मियों की तैनाती की जाए। कोरोना मरीज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एंबुलेंस का उपयोग नॉन कोविड मरीजों के लिए नहीं किया जाए। साथ ही एंबुलेंस के लिए किसी भी मरीज को इंतजार न करना पड़े। टीकाकरण का कार्य केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप संचालित होती रहे और तय आयु वर्ग के अधिक से अधिक लोगों को कोविड टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाए।