आलीशान होटल से कम नहीं है पुलिस का नया मुख्यालय, जानें क्या है खासियत
बता दें कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) ने अपनी कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में प्रदेश में बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चला रहे लोगों पर 1000 जुमाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही मोटर-यान नियमावली 1998 के संशोधन के संबंध में वाहन स्वामियों को नंबर पोर्टेबिलिटी की सुविधा देने के लिए भी मंजूरी दे दी गई हैं।
जानें- योगी कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले
वाहन मालिकों के लिए एक नई सुविधा
योगी सरकार ने बिना हेलमेट बाइक चलाने पर 1000 रुपए का चालान करने के साथ ही वाहन मालिकों के लिए एक नई सुविधा निकाली है। जैसे आप अपने मोबाइल नम्बर की पोर्टेबिलिटी करवाते हैं, वैसे ही अब आप वाहन नम्बर की पोर्टेबिलिटी करवा सकेंगे। यानी आप मोबाइल नम्बर (Mobile Number) की तरह ही वाहन नम्बर (Vehicle Number) की पोर्टेबिलिटी भी करवा सकते हैं।