पॉलिसी में लिमिटेड प्रीमियम ऑप्शन पॉलिसी में लिमिटेड प्रीमियम का ऑप्शन है। अगर आप 30 साल का प्लान लेते हैं तो इसके लिए उम्र सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। जबकि 40 साल के प्लान के लिए 90 दिन कम से कम उम्र सीमा और ज्यादा से ज्यादा 35 साल होना चाहिए। जबकि मिनिमम सम एश्योर्ड दो लाख का है। जबकि मैक्सिम की सीमा नहीं है। इस पॉलिसी में लोन लेने की सुविधा भी है। अगर कोई व्यक्ति लिमिटेड प्रीमियम का विकल्प चुनता है तो वह दो साल बाद लोन ले सकता है। वहीं, सिंगल प्रीमियम में तीन महीने बाद ही लोन लिया जा सकता है।
मनी बैक पॉलिसी यह एलआईसी की एक मनी बैक पॉलिसी है। यानी इसका कुछ हिस्सा आपको वापस मिलेगा। लेकिन मैच्योरिटी के वक्त आपको पूरा भुगतान होगा, बिना किसी कटौती के। ये भी पढ़ें: UP Weather: बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठंड, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम में मिजाज