लखनऊ

महंगाई का डबल धमाकाः महंगे सिलेंडर के साथ नए कनेक्शन के लिए और देने होंगे 900 रुपये

LPG Connection Price Increase: अब आपका खाना पकाना और महंगा हो गया। एलीपीजी गैस कनेक्शन में सीधे 900 रुपए बढ़ी दिए गए।

लखनऊJun 29, 2022 / 01:16 pm

Snigdha Singh

new commercial lpg gas connection security deposit hike by rs 900

महंगाई का एक और झटका ग्राहकों को लगा। अब एलपीजी कनेक्शन लेना और महंगा हो गया है। कमर्शियल एलपीजी गैस कनेक्शन लेने के लिए अब 900 रुपए अधिक चुकाने होंगे। सिक्योरिटी डिपॉजिट की रकम में की गई वृद्धि के कारण हुआ है। इससे पहले ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने घरेलू एलपीजी कनेक्शन लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट बढ़ा दिया था। बढ़ी हुई कीमतें बीते दिन से लागू हो गई हैं। इसका प्रभाव हलवाइयों और रेस्टोरेंट्स मालिकों के बजट पर पड़ेगा। इससे पहले 16 जून को एलपीजी घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के नए कनेक्शन पर 750 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा हुआ है।
47 किलोग्राम वाला गैस कनेक्शन महंगा
नई दरों में 47 किलोग्राम वाले गैस कनेक्शन के सिक्योरिटी डिपॉजिट में भी वृद्धि की गई है। अब इसकी कीमत 7350 रुपये हो गई है जो पहले 6450 रुपये थी। इसकी कीमत में 900 रुपये का इजाफा किया गया है। वहीं, 14.2 किलो वाले गैस कनेक्शन के लिए अब 1450 रुपये की जगह 2200 रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर देने होंगे। इसमें 750 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। 5 किलो वाले गैस कनेक्शन के लिए अब 1150 रुपये देने होंगे।
यह भी पढ़े – यूपी में खत्म हुईं गर्मियों की छुट्टियां, इस तारीख से खुलेंगे स्कूल, समय में हुआ बदलाव

गैस के लिए रेगुलेटर की कीमत भी बढ़ी कीमत
अब दो घरेलू सिलेंडरों के लिए ग्राहकों को 4400 रुपये की रकम अदा करनी होगी। इसी के साथ 5 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत भी 800 रुपये से बढ़ाकर 1150 कर दिया गया है। यही नहीं रेगुलेटर राशि भी 150 रुपये से बढ़ाकर 250 रुपये कर दी गई है। रेगुलेटर खराब होने या टूटने की स्थिति में 300 रुपये अदा करने होंगे। बता दें करीब 10 सालों में सिलेंडर की सिक्योरिटी डिपॉजिट में बढ़ोतरी की गई है। इससे नया कनेक्शन लेने पर पहले से ज्यादा राशि जमा करनी होगी।
यह भी पढ़े – अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में लेमन ग्रास बिकती है बारह सौ रुपए किलो, ये है बड़ी खासियत

Hindi News / Lucknow / महंगाई का डबल धमाकाः महंगे सिलेंडर के साथ नए कनेक्शन के लिए और देने होंगे 900 रुपये

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.