लखनऊ

NDA vs INDIA: यूपी की 24 सीटों पर आमने सामने होगी सपा- भाजपा, कौन किसके सामने, यहां देखें लिस्ट

NDA vs INDIA: आने वाले कुछ ही दिनों में लोकसभा चुनाव 2024 के तारीख की घोषणा कर दी जाएगी। इस चुनाव में अभी तक यूपी में 24 ऐसी सीटें हैं जहां सपा और भाजपा की कांटे की टक्कर है। आइए देखते हैं कि कौन किसका प्रतिद्वंदी है।

लखनऊMar 03, 2024 / 02:13 pm

Sanjana Singh

NDA vs INDIA

NDA vs INDIA: लाेकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) काे लेकर उत्तर प्रदेश में सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियाें में जुटी हुई हैं। इस दाैरान INDIA और NDA गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर देखने काे मिलेगी। इसी बीच BJP ने 195 उम्मीदवाराें की पहली लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें से यूपी की 51 सीटें हैं। वहीं, समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने प्रदेश में 31 सीटाें पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। ऐसे में यूपी की 24 सीटाें पर सपा-भाजपा एक दूसरे का मुकाबला करेगी। आइए जानते हैं कि वाे 24 सीटें काैन सी हैं।

इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग फाॅर्मूले के तहत सपा और कांग्रेस साथ में चुनाव लड़ेगी। यूपी की 75 सीटों में से सपा 63 तो कांग्रेस 17 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। सपा ने पहले वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ सुरेंद्र सिंह पटेल को टिकट दिया था, लेकिन सीट शेयरिंग के बाद यह सीट कांग्रेस के खाते में चली गई। इसके साथ ही, इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस के खाते में रायबरेली, अमेठी, कानपुर, फतेहपुर सीकरी, बांसगांव, सहारनपुर, प्रयागराज, महाराजगंज, वाराणसी, अमरोहा, झांसी, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मथुरा, सीतापुर, बाराबंकी और देवरिया सीटें आई हैं।

यह भी पढ़ें

BJP की पहली लिस्ट आते ही उठे बगावती सुर! टिकट ना मिलने पर ये दिग्गज नेता छोड़ेंगे साथ?

Hindi News / Lucknow / NDA vs INDIA: यूपी की 24 सीटों पर आमने सामने होगी सपा- भाजपा, कौन किसके सामने, यहां देखें लिस्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.