इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग फाॅर्मूले के तहत सपा और कांग्रेस साथ में चुनाव लड़ेगी। यूपी की 75 सीटों में से सपा 63 तो कांग्रेस 17 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। सपा ने पहले वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ सुरेंद्र सिंह पटेल को टिकट दिया था, लेकिन सीट शेयरिंग के बाद यह सीट कांग्रेस के खाते में चली गई। इसके साथ ही, इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस के खाते में रायबरेली, अमेठी, कानपुर, फतेहपुर सीकरी, बांसगांव, सहारनपुर, प्रयागराज, महाराजगंज, वाराणसी, अमरोहा, झांसी, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मथुरा, सीतापुर, बाराबंकी और देवरिया सीटें आई हैं।
यह भी पढ़ें