scriptजब एनडी तिवारी के प्रेम प्रसंग की गली गली में हुई थी चर्चा, वायरल हो गया था पर्सनल वीडियो | ND Tiwari controversies which brought him in lime light | Patrika News
लखनऊ

जब एनडी तिवारी के प्रेम प्रसंग की गली गली में हुई थी चर्चा, वायरल हो गया था पर्सनल वीडियो

जब बेटे ने किया मुकदमा तो 89 साल की उम्र में करनी पड़ी शादी

लखनऊNov 06, 2017 / 04:27 pm

Dikshant Sharma

ND Tiwari,Narayan Dutt Tiwari and Ujjwala Sharma,

ND Tiwari

लखनऊ। यूपी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रह चुके एनडी तिवारी की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है। उन्हें दिल्ली स्थित साकेत में मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल उन्हें लाइफ सपोर्टिंग सिस्टम पर रखा गया है। ये जानकारी उनके बेटे शेखर तिवारी ने जानकारी दी।
92 साल के एनडी तिवारी हमेशा से चर्चे में रहे लेकिन पोलिटिकल कारणों से कम और व्यक्तिगत कारणों से ज़्यादा। वे सुर्ख़ियों से लेकर सोशल मीडिया पर छाए रहे। उस दौरान वे आँध्रप्रदेश के राजयपाल थे। यही नहीं इसके बाद वे तब चर्चाओं में रहे जब 89 साल की उम्र में उज्जवला शर्मा से शादी की।
जब कथित सेक्स टेप हुआ था वायरल
2009 के दौरान नारायण दत्त तिवारी आंध्र प्रदेश के गवर्नर थे। इसी दौरान उनकी एक सीडी सामने आई, जो रातोंरात चर्चा में आ गई। सोशल मीडिया पर वायरस की तरह वीडियो वायरल होगया। उस वीडियो में तिवारी तीन महिलाओं संग आपत्तिजनक हालत में दिख रहे थे। इसी मामले के चलते एनडी तिवारी को गवर्नर पद से इस्तीफा भी देना पड़ा था।
बेटे ने किया मुकदमा तो 89 साल की उम्र में करनी पड़ी शादी
आंध्र प्रदेश से वापस लौटने के बाद मानो उनकी सियासी ज़मीन किसक गयी। अंदरूनी तौर पर न सही लेकिन सभी राजनीतिक पार्टियां उनसे दूरी बनाने लगी। उनकी मुश्किलें और बढ़ गयी जब उन पर मुकदमा हुआ। अचानक एक महिला सामने आ गयी और एनडी तिवारी की पत्नी होने का दावा ठोक दिया। उसने ये भी कहा कि उनका एक बेटा भी है रोहित शेखर। मामले को रोहित कोर्ट तक ले गए। कोर्ट के आदेशों के बाद एनडी तिवारी का डीएनए टेस्ट तक हुआ। डीएनए मैच होने पर निर्णय रोहित के पक्ष में गया। इस कानूनी लड़ाई के बाद 89 साल की उम्र (2014) में तिवारी ने उज्जवला शर्मा से शादी की और रोहित को अपनाया।
शहीदों के कार्यक्रम में महिला के साथ लगा रहे थे ठुमके
बात सितंबर 2013 में राजधानी में आयोजित शहीदों के सम्मान के एक कार्यक्रम की है। उसमें एनडी तिवारी भी पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान गाने बजने शुरू ही हुए थे कि वे मंच पर पहुंच गए। गाना था ‘कदम-कदम बढ़ाए जा खुशी के गीत गाए जा…’ चर्चा तब शुरू हुई जब उन्होंने सामने खड़ी शो एंकर को पकड़ लिया और उसके कंधे को सहारा बनाकर डांस करने लगे। उनकी करीबियों का कहना था कि उस दौरान उनकी सेहत काफी ख़राब थी। बिना सहारे के एक कदम भी चल नहीं सकते थे तभी वे 3 मिनट से अधिक नाचते दिखे।
हालांकि विवादों में रहने के बावजूद एनडी तिवारी का राजनीतिक जीवन सफल रहा। राज्यसभा, लोकसभा में सांसद रहने के साथ-साथ चार बार यूपी के सीएम रहे। उसके बाद वे आंध्रप्रदेश के राज्यपाल भी रहे। 1990 के दौरान वे पीएम पद के दावेदारों में शामिल थे। 2017 की शुरुआत में उन्होंने अपने बेटे को भाजपा में शामिल करा दिया।

Hindi News / Lucknow / जब एनडी तिवारी के प्रेम प्रसंग की गली गली में हुई थी चर्चा, वायरल हो गया था पर्सनल वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो