शैक्षिक योग्यता इलेक्ट्रीशियन, फिटर और मोटर मैकेनिक पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही संबंधित ट्रेड में अभ्यर्थी के पास आईटीआई की डिग्री भी होनी चाहिए। वहीं जो अभ्यर्थी वेल्डर पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनका 8वीं पास होनी अनिवार्य है। उनके पास भी आीटीआई की डिग्री होना अनिवार्य है।
आयु सीमा इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 16 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को तीन वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच वर्ष की छूट दी गई है। अभ्यर्थियों का चयन शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयार की गई मेरिट के जरिए किया जाएगा।