मृतकों की हुई पहचान
फिलहाल, हादसे में बचने वाले लोगों को नवी मुंबई नगर निगम के आश्रय गृह में रखा गया है। हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान प्रतापगढ़ के करनपुर मकामी मोहम्मद मेराज अल्ताफ हुसैन (30), जौनपुर जिले के लोहिंडा गांव निवासी शफीक ए.आर. अंसारी (29) और मिराज सैफ अंसारी (24) के रूप में हुई है। सीएम ने दिए कार्रवाई करने का आदेश
27 जुलाई को दिल्ली में नीति आयोग की बैठक में भाग लेने के दौरान, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एनएमएमसी आयुक्त और नवी मुंबई पुलिस आयुक्त को फोन करके दुर्घटना के जिम्मेदार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने यह भी हिदायत दी कि आश्रय गृह में रह रहे बचे हुए लोगों की पूरी देखभाल की जाए, जिसमें उनके रहने, खाने-पीने और अन्य आवश्यकताओं का ध्यान रखा जाए।