लखनऊ

UP News: लोकसभा चुनाव से पहले यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बदले गए, जानें अब कौन होगा?

UP News: लोकसभा चुनाव से पहले यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को बदल दिया गया है। अब नवदीप रिणवा नए सीईओ होंगे।

लखनऊAug 24, 2023 / 08:06 pm

Anand Shukla

नवदीप रिणवा नए सीईओ होंगे।

UP News: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारियां चल रही है। इसी बीच यूपी चुनाव से आयोग से एक बड़ी खबर निकलकर समाने आई है। दरअसल यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को बदल दिया गया है। 1999 बैच के आईएएस अफसर नवदीप रिणवा प्रदेश के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी होंगे। अभी तक इस पद पर आईएएस अजय कुमार शुक्ला जिम्मेदारी संभाल रहे थे। वह 9 अगस्त 2019 से यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद पर तैनात थे।
2022 में नवदीप, मेरठ, अयोध्या के मंडल आयुक्त (कमिश्नर)के पद पर रह चुके हैं। उनका अयोध्या आयुक्त पद पर स्थानान्तरण उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक पद से हुआ था। इसके पहले वह मेरठ, मऊ सहित कई अन्य जनपदों के डीएम के तौर में तैनात रहे है। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले उनकी नियुक्ति को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को मात देने के लिए मायावती ने बनाई रणनीति, जानें पूरा प्लान

Hindi News / Lucknow / UP News: लोकसभा चुनाव से पहले यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बदले गए, जानें अब कौन होगा?

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.