ये भी पढ़ें- Chandrayaan 2 Mission: लखनऊ-कानपुर के योदगान के बिना अधूरा था यह सफर, इस बेटी को मिली बड़ी जिम्मेदारी यह था मामला-
मामला राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र (Thakurganj police) के सरफराजगंज का है जहां भाजपा नेता रुखसाना नकवी रहते हैं। भाजपा कार्यकर्ता व पहलवार रेशम सिंह (25) भी उनके घर पर था। रविवार सुबह जब रुखसाना नकवी ने घर के भीतर कमरे का दरवाजा खटखटाया तो कोई प्रतिक्रिया न आने पर उन्होंनेे कुछ लोगों संग दरवाजे को तोड़ दिया। वे कमरे के अंदर दाखिल हुए तो उनके होश फाख्ता हो गए। पंखे से रेशम सिंह का शव लटका हुआ था। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी, जिन्होंने आकर शव को कब्जा में लिया और मामले की जांच में जुट गई।
मामला राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र (Thakurganj police) के सरफराजगंज का है जहां भाजपा नेता रुखसाना नकवी रहते हैं। भाजपा कार्यकर्ता व पहलवार रेशम सिंह (25) भी उनके घर पर था। रविवार सुबह जब रुखसाना नकवी ने घर के भीतर कमरे का दरवाजा खटखटाया तो कोई प्रतिक्रिया न आने पर उन्होंनेे कुछ लोगों संग दरवाजे को तोड़ दिया। वे कमरे के अंदर दाखिल हुए तो उनके होश फाख्ता हो गए। पंखे से रेशम सिंह का शव लटका हुआ था। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी, जिन्होंने आकर शव को कब्जा में लिया और मामले की जांच में जुट गई।
ये भी पढ़ें- साक्षी के विधायक पिता के समर्थन में इस भाजपा विधायक के बिगड़े बोल सीेएम योगी से मिलकर जताई थी हरदोई में स्टेडियम खुलवाने की इच्छा- इसी वर्ष पहलवाल की मुलाकात सीएम योगी से हुई थी। रेशन सिंह हरदोई के कछौना थाना क्षेत्र के कुकुही के रहने वाले थे। और उसका मानना था कि पहलवानी को वह दर्जा नहीं मिल पाया है जो बाकी खेलों मिला है। वह पहलवानी के बढ़ावा देने के पक्ष में था और इसके लिए वह अपने क्षेत्र में एक स्टेिडियम खुलवाना चाहता था। सीएम योगी से मुलाकात कर उसने अपनी यह इच्छा जताई थी। जिसके जवाब में सीएम योगी ने उसे आश्वासन दिया था।
ये भी पढ़ें- सपा के पूर्व मंत्री का हुआ निधन, अखिलेश हुए दुखी, पार्टी में शोक की लहर, बसपा से भी लड़ा था चुनाव भाजपा की सदस्यता का देख रहा था काम- बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पूर्व फरवरी में रेशम सिंह की अल्पसंख्यक मोर्चा की क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी रुखसाना नकवी से मुलाकात हुई थी। वह इसके बाद पार्टी की सदस्यता का काम देखने लगा। मृतक का भाजपा नेता के घर लगातार आना जाना था। सीओ चौक दुर्गा प्रसाद तिवारी का कहना है कि शनिवार रात रेशम अपने दोस्त वारिश गाजी के साथ उनके घर पहुंचा था। वह नशे की हालत में था। गाजी उसे छोड़कर चला गया। वह बाहर के कमरे में सोया था।