यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023: मां ब्रह्मचारिणी को लगाए खास भोग, मिलेगी माँ की खास कृपा मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में उन्होंने सपा को जिताने का काम किया। मैं यह बात कहना नहीं चाहता था लेकिन आपने गुस्सा दिलाया तो कह दिया।
यह भी पढ़ें
Ramadan 2023 : रमजान का पहला रोजा 23- 24 मार्च से होगा, जानिए क्या बोले मौलाना अखिलेश बोले – डीजीपी और मुख्य सचिव परमानेंट नहीं अखिलेश यादव पार्टी कार्यालय में वार्ता वार्ता के दौरान कहा कि राज्य सरकार के पास अपना परमानेंट डीजीपी और मुख्य सचिव नहीं है। ब्लैकमेलिंग चल रही है। बेरोजगारी चरम पर है। सरकार बताए कि नौकरी और रोजगार को लेकर नौजवानों से किए गए वादे कितने पूरे हुए। सरकार ने छह साल में कितनी नौकरी दी। भाजपा सरकार में कई इंवेस्टमेंट मीट हुई, लेकिन जमीन पर क्या उतरा यह भी बताना चाहिए।
यह भी पढ़ें
24 घंटे में 8 मरीज corona रिपोर्ट पॉजिटिव, महिलाओं की बढ़ी संख्या, दिखने लगे हैं लक्षण मैं जिससे भी मिलने गया, उसको सरकार ने भेजा जेल उन्होंने कहा कि मैं सारस पक्षी को बचाने वाले मोहम्मद आरिफ से मिलने गया, तो सरकार ने उसको ही छीन लिया। मैं अपने विधायक इरफान सोलंकी से मिलने कानपुर जेल गया, तो उसकी जेल बदल दी गई। सरकार मोहम्मद आजम खान को उनके परिवार के साथ प्रताड़ित कर रही है, क्योंकि वह समाजवादी हैं। क्या यही लोकतंत्र है। कोई खिलाफ पोस्टर लगा दे, तो सरकार एफआईआर करा देती है उत्तर प्रदेश के बेहद जरूरी वीडियो देखने के लिए क्लिक करें हमारे यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज को।