ये भी पढ़ें: UP Politics: जेल में बंद आजम खान के लिए मायावती का छलका दर्द, बोलीं- “ये अन्याय नहीं तो क्या है” मदरसा प्रबंधकों को पत्र जारी बता दें, मदरसा शिक्षा परिषद की ओर से यह बदलाव किया गया है। इन्ही निर्देशों के पालन में जिला अल्पसंख्यक अधिकारी ने सभी मदरसा प्रबंधकों को पत्र जारी कर दिया है। साफ रूप से कह दिया है कि अब स्कूलों की तरह मदरसों ने भी राष्ट्रगान होगा। आपको बता दें कि रमजान की छुट्टियों के बाद आज से मदरसों में कक्षाएं शुरू हो रही हैं। 14 मई से मदरसा बोर्ड में परीक्षाएं भी है। जिसके लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी इसके लिए मॉनिटर भी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: अब गाजियाबाद में चोरों की नीबू पर नीयत हुई खराब, रातोंरात सब्जी मंडी से 12 बोरे ले उड़े सभी सरकारी गैर सरकारी अनुदानित मदरसों में राष्ट्रगान अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी के मुताबिक राष्ट्रीय गान सभी मदरसों में किया जाएगा। इसके लिए सभी को सूचित कर दिया गया है। उनका कहना है कि नए सत्र की शुरुआत हुई है तो सभी मदरसे में लोगों का आना शुरू हो गया है। बोर्ड ने सभी जिला कल्याण अधिकारियों को इसके बारे में सूचना दी है। अब सभी सरकारी गैर सरकारी अनुदानित मदरसों में राष्ट्रगान होगा और दुआएं भी की जाएंगी। उधर, सहारनपुर जिले में भी स्थित 238 मदरसों में राष्ट्रगान कराने को लेकर सूचना पत्र जारी किया गया है। ऐसे भी हैं जिनमें आधुनिकीकरण योजना के तहत शिक्षा दी जा रही है। यानी इन मदरसों में केवल दीनी ही शिक्षा ही नहीं दी जाती सामान्य शिक्षा भी दी जाती है। इन मदरसों में मानदेय पर शिक्षकों को रखा गया है। सामान्य रूप से मदरसों में पहले दुआ होती है उसके बाद पढ़ाई शुरू हो जाती है लेकिन अब शासन ने जो आदेश जारी किए हैं, उसके अनुसार मदरसों में पढ़ाई शुरू होने से पहले राष्ट्रगान होगा।