लखनऊ

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम, जिनके प्रणय निवेदन, प्रेम संबंध और अतरंगता ने राजनीति से ज्यादा बटोरीं सुर्खियां

Narayan Dutt Tiwari: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के साथ 18 अक्टूबर का दिन विशेष तौर पर जुड़ा हुआ है। उनका जन्म और मृत्यु दोनों इस दिन हुए थे। वह ऐसे मुख्यमंत्री और राजनीतिक थे जिन्होंने अपने करियर से ज्यादा सुर्खियां निजी जीवन से बटोरी, वह भी उम्र के अंतिम पड़ाव पर।

लखनऊOct 18, 2024 / 11:49 am

Vishnu Bajpai

Narayan Dutt Tiwari: उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम, जिनके प्रणय निवेदन, प्रेम संबंध और अतरंगता ने राजनीति से ज्यादा बटोरीं सुर्खियां

Narayan Dutt Tiwari: अपनी राजनीतिक साख की वजह से सुर्खियों में रहने वाले उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम नारायण दत्त तिवारी का आज जन्मदिन और पुण्यतिथि दोनों है। हालांकि नारायण दत्त तिवारी का नाम उनके जीवन के अंतिम पड़ाव पर राजनीति की जगह उनके निजी जीवन की वजह से सुर्खियों में रहा। एनडी तिवारी 90 के दशक तक यूपी की राजनीति में बड़ा कद रखते थे। लेकिन खुद के जीवन के 80वें दशक में उनको निजी जीवन की उथल पुथल से दो चार होना पड़ा, जिसका खामियाजा उनके सार्वजनिक जीवन को भी भुगतना पड़ा। उज्जवला शर्मा के साथ एनडी तिवारी के रिश्ते और इन संबंधों से रोहित शेखर नाम के बेटे का होना पूरा देश जान चुका था। असल में कोर्ट में यह सच सामने आ चुका था जब एनडी तिवारी के डीएनए सैंपल रोहित के साथ मैच हो चुके थे।

उत्तराखंड के नैनीताल में हुआ था एनडी तिवारी का जन्म

शुरुआती जीवन की बात करें तो एनडी तिवारी का जन्म 18 अक्टूबर 1925 को नैनीताल में हुआ था। उच्च शिक्षा इलाहाबाद में हुई थी। यहीं से छात्र संघ की राजनीति के साथ उनके राजनीतिक करियर की शुरुआत भी हुई थी। 1968 में उज्जवला शर्मा के साथ मुलाकात के समय तिवारी युवा कांग्रेस के अध्यक्ष थे। उज्जवला के पिता भी तब केंद्रीय सरकार में मंत्री थे।
यह भी पढ़ें

मुरादाबाद में उपचुनाव तैयारी तेज, प्रशासन ने चुनाव आचार संहिता सुनिश्चित करने के लिए किए सभी इंतजाम

उज्जवला का दांपत्य जीवन बहुत अच्छा नहीं था। वह अपने पति बीएम शर्मा से अलग हो चुकी थीं। दंपति को एक बेटा सिद्धार्थ भी था। दिल्ली में एनडी तिवारी और उज्जवला की मुलाकात हुई थी। उज्जवला के अनुसार, परिचय बढ़ने के साथ-साथ एनडी तिवारी की ओर से प्रेम प्रस्ताव आया था। यह प्रेम संबंध बहुत आगे बढ़ गए थे।

प्रणय निवेदन, प्रेम संबंध, अतरंगता बनी जीवन की सुर्खियां

प्रणय निवेदन, प्रेम संबंध, अतरंगता….यह सब एनडी तिवारी के जीवन का एक और पहलू बन गया था। जब उज्जवला ने सार्वजनिक तौर पर यह कहा था कि उनका और एनडी तिवारी का एक बेटा भी है, उससे ठीक पहले रंगीन मिजाजी की एक और घटना एनडी तिवारी को भारी पड़ चुकी थी। तब साल 2009 में जब वह आंध्र प्रदेश के राज्यपाल थे, तब एक कथित सीडी सामने आई थी, जिसमें वह तीन महिलाओं के साथ दिख रहे थे। मामला रंगीन मिजाजी का ही था। जब सीडी वायरल हुई तो उनको राज्यपाल पद से इस्तीफा देना पड़ा।

उम्र के अंतिम पड़ाव पर रोहित को माना बेटा

दूसरी ओर, उज्जवला और रोहित के साथ भी एनडी तिवारी कोर्ट की लड़ाई हार चुके थे। रोहित ही एनडी तिवारी के जैविक पुत्र साबित हुए थे। उम्र के इस पड़ाव पर आखिरकार एनडी तिवारी ने रोहित और उनकी मां को स्वीकार किया। 88 साल की उम्र में उन्होंने उज्जवला शर्मा से शादी की और इस रिश्ते को मान्यता दी। इस शादी के पांच साल बाद अपने ही जन्म के दिन 18 अक्टूबर को साल 2018 में नई दिल्ली में एनडी तिवारी ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। उज्जवला मरते दम तक उनकी पत्नी रहीं।
यह भी पढ़ें

‘गोली चलाने वालों को क्या माला पहनाएं पुलिस…’ओपी राजभर ने किया पलटवार

उत्तर प्रदेश की राजनीति के दिग्गज नेता थे नारायण दत्त तिवारी

निजी जीवन से हटकर बात करें तो एनडी तिवारी उत्तर प्रदेश की राजनीति के दिग्गज थे, जहां वह 1976 से 1989 की अवधि तक तीन बार मुख्यमंत्री रहे। जब 2002 में यूपी से उत्तराखंड अलग हुआ था, तब भी एनडी तिवारी 2002-2007 तक उत्तराखंड के सीएम रहे। राजीव गांधी के कार्यकाल में विदेश मंत्री का पद भी संभालने वाले एनडी तिवारी को एक समय पीएम पद तक का भी दावेदार माना गया था।

Hindi News / Lucknow / उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम, जिनके प्रणय निवेदन, प्रेम संबंध और अतरंगता ने राजनीति से ज्यादा बटोरीं सुर्खियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.