संसद में हंगामा करने के लिए वह लखनऊ से गोमती एक्सप्रेस पड़कर दिल्ली पहुंचा था। अपने जूते में कलर स्मोक छुपा कर ले जाने के लिए उसने लखनऊ में ही ऑर्डर देकर स्पेशल जूते बनवाए थे। अब उसको 7 दिन की डिमांड पर लिया गया है।
यह भी पढ़ें
आर्मी में भर्ती कराने वाले बारीपुर हनुमान जी, दर्शन करने से मिलती है सरकारी नौकरी
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सागर शर्मा के घर की जांच के दौरान उसकी एक लिखी हुई डायरी मिली है। उसके पिता रोशन लाल शर्मा कहते हैं कि यह डायरी वह किसी को नहीं देता था। इसमें वह क्रांतिकारी बातें लिखा करता था। अब उसके डायरी की जांच इंटेलिजेंस एजेंसियां कर रही हैं और पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर सागर शर्मा किसी बड़ी साजिश का हिस्सा तो नहीं है।