‘मेरे बेटे को दाढ़ी वाले ने बर्बाद कर दिया…’ संसद पर हमला करने वाले सागर शर्मा के पिता बोले
संसद में हंगामा करने का आरोपी लखनऊ का सागर शर्मा अपने जूते में कलर स्मोक छुपा कर ले जाने के लिए स्पेशल ऑर्डर देकर जूता बनवाया था। अब सागर शर्मा के पिता क्या कहते हैं, आइए बताते हैं।
संसद में हंगामा करने के लिए वह लखनऊ से गोमती एक्सप्रेस पड़कर दिल्ली पहुंचा था।
UP News: लखनऊ का सागर शर्मा और उसके साथी मनोरंजन, नीलम और अमोल की मुलाकात करीब डेढ़ साल पहले मैसूर में भगत सिंह फैन क्लब के माध्यम से हुई थी। इसके बाद सभी ने मिलकर संसद में हंगामा करने की योजना बना डाली। लखनऊ के सागर शर्मा को लेकर लखनऊ पुलिस और लोकल इंटेलिजेंस गहराई से जांच में जुटा है। रोज नई-नई जानकारियां आ रही है। पता चला है कि सागर ने लखनऊ के सिंधी विद्यालय से हाई स्कूल की परीक्षा 2013 में दिया था और गणित विषय में फेल हो गया था।
संसद में हंगामा करने के लिए वह लखनऊ से गोमती एक्सप्रेस पड़कर दिल्ली पहुंचा था। अपने जूते में कलर स्मोक छुपा कर ले जाने के लिए उसने लखनऊ में ही ऑर्डर देकर स्पेशल जूते बनवाए थे। अब उसको 7 दिन की डिमांड पर लिया गया है।
IMAGE CREDIT: जांच के दौरान उसकी एक लिखी हुई डायरी मिली है।क्या कहते हैं सागर के पिता रोशन लाल शर्मा सागर शर्मा के पिता कहते हैं कि वह बचपन से ही सरदार भगत सिंह का भक्त है। पूरे घर में दीवारों पर उसने सरदार भगत सिंह के पोस्टर चिपका रखे हैं। मैं हमेशा कहा करता था इससे कुछ नहीं होगा कुछ काम करो मेहनत करो और पैसे कमाओ। लेकिन वह पेंटिंग बनाने में लगा रहता। एक बार उसने एक लंबी दाढ़ी वाले व्यक्ति की फोटो बनाई और कहा कि यह मेरे बड़े भाई हैं। बेंगलुरु में रहते हैं। इनका नाम मनोरंजन है। इस दाढ़ी वाले मनोरंजन ने मेरे बेटे को बर्बाद कर दिया है।
IMAGE CREDIT: सागर के पिता रोशन लाल शर्माजांच के दौरान मिली है डायरी पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सागर शर्मा के घर की जांच के दौरान उसकी एक लिखी हुई डायरी मिली है। उसके पिता रोशन लाल शर्मा कहते हैं कि यह डायरी वह किसी को नहीं देता था। इसमें वह क्रांतिकारी बातें लिखा करता था। अब उसके डायरी की जांच इंटेलिजेंस एजेंसियां कर रही हैं और पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर सागर शर्मा किसी बड़ी साजिश का हिस्सा तो नहीं है।