मार्च में एक भी पश्चिमी विक्षोभ नहीं आया यूपी में इन दिनों गर्मी पूरे शबाब पर है। मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान में बेहद तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में इस साल माना जा रहा है कि गर्मी का मौसम समय से पहले आ गया है। मार्च में जिस तरह से गरमी बढ़ रही है जनता बेहद परेशान है। मौसम विभाग लखनऊ के निदेशक जेपी गुप्ता बताते हैं, ‘आम तौर पर मार्च माह में एक या दो पश्चिमी विक्षोभ तैयार हो जाते हैं, जिससे मौसम थोड़ा ठंडा हो जाता है। लेकिन इस बार मार्च में एक भी पश्चिमी विक्षोभ तैयार नहीं हुआ और न ही अगले एक सप्ताह तक ऐसी कोई संभावना है। ऐसे में गर्मी और बढ़ेगी।
यह भी पढ़ें