Mustard oil Rate Today (21st March 2022) : यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच चल रहे युद्ध के कारण विश्वभर के बाजारों में अनिश्चितता का माहौल है। निवेशक वायदा बाजाराें में निवेश करने से कतरा रहे हैं। भारतीय वायदा बाजारों पर भी इसका बड़ा असर देखने को मिल रहा है। इस कारण लगातार महंगाई चरम पर है। सोना और चांदी के साथ पेट्रोलियम पदार्थों के भाव भी अगले कुछ दिनों में बढ़ने के आसार हैं। वहीं भारतीय बाजार में खाद्य पदार्थों के साथ सरसों के तेल दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं। हालांकि अभी तक यूपी के वायदा बाजार फिलहाल राहत है।
यह भी पढ़ें- सरसों के तेल के भाव फिर बढ़ने के आसार, आज ही करें खरीदारी उत्तर प्रदेश के वायदा बाजारों में सरसों के तेल के अधिकतम रेट की बात की जाए तो आज 21 मार्च को हमीरपुर जिले में 169 रुपये प्रति लीटर पर खुले हैं। जबकि इससे पहले 19 मार्च को से लेकर 17 मार्च तक कानपुर में 180 रुपये प्रति लीटर थे। वहीं 16 मार्च को इलाहाबाद में महज 168 प्रति लीटर थे। इससे पहले एक हफ्ते तक सर्वाधिक तेल के भाव हमीरपुर में 174 रुपये प्रति लीटर थे। इसी तरह 7 और 8 मार्च को सरसों के तेल का रेट कानपुर में 180 रुपये, 6 मार्च को गोंडा में 168 रुपये तो 6 मार्च को कानपुर में 180 रुपये प्रति लीटर थे।
यह भी पढ़ें- सरसों के तेल के रेट में फिर बड़ा उलटफेर, जानें आज के भाव उत्तर प्रदेश के वायदा बाजारों की बात करें तो 21 मार्च को आज महीने में पहली बार फरुखाबाद में सरसों के तेल के भाव 149 रुपये प्रति लीटर पर खुले हैं। जबकि इससे पहले 19 और 20 मार्च को सरसों का तेल सबसे कम 154 रुपये प्रति लीटर शाहजहांपुर में खुले थे। वहीं 17 और 18 मार्च को सरसाें का तेल का भाव हाथरस में 142 रुपये प्रति लीटर था। इसी तरह 16 मार्च को एटा में 140 रुपये, इससे पहले एक हफ्ते तक एटा में 130 रुपये, 6, 7 और 8 मार्च को अलीगढ़ में 143 रुपये और 4 और 5 मार्च को औरैया में 150 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया था।