Mustard Oil Price Mustard Oil Price Today (6th March 2022) : यूक्रेन और रूस के बीच चल रहा युद्ध भले ही हल्का मंद पड़ गया हो, लेकिन बावजूद उसके उत्तर प्रदेश ही नहीं देशभर के तेल तिलहन बाजार में सरसों के तेल में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। इस समय बाजार में महंगाई तेजी से बढ़ रही है। इसी कड़ी में खाद्य पदार्थों भी महंगाई से अछूते नहीं हैं। वहीं, वायदा बाजार में सरसों के तेल का भाव आज 157 रुपये पर खुला है। जबकि बाजार के जानकारों का कहना है कि मार्च में तेल के दाम तेजी से नीचे आएंगे, लेकिन यूक्रेन रूस युद्ध के कारण अभी कुछ कहना ठीक नहीं होगा। इस दौरान बाजार में काफी कुछ अप्रत्याशित देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें- सरसों का तेल फिर धड़ाम, फटाफट चेक करें आज के रेट यूपी के विभिन्न शहरों की बात करें तो आज 6 मार्च को गोंडा के वायदा बाजार में सरसों के तेल के भाव 168 रुपये प्रति लीटर पर खुले हैं। जबकि पिछले 6 दिन से कानपुर में सरसों का तेल 180 रुपये था। वहीं 26 फरवरी को सरसों का तेल हमीरपुर में 174 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया था। इसी तरह 24 और 25 फरवरी को कानपुर में 180 रुपये, 23 फरवरी को गोंडा में 171.50 रुपये, 19, 20 21 और 22 फरवरी को गाेंडा में ही 163 से 175 रुपये तो 16, 17 और 18 फरवरी को कानपुर में 180 रुपये था।
यह भी पढ़ें- वायदा बाजार में फिर सस्ता हुआ सरसों के तेल, जानें आज के ताजा भाव उत्तर प्रदेश के जिलों में आज 6 मार्च को सरसों के तेल भाव अलीगढ़ में 143 रुपये प्रति लीटर पर खुला है। जबकि इससे पहले 4 और 5 मार्च को न्यूनतम सरसों के तेल का भाव औरैया में 150 रुपये प्रति लीटर था। वहीं, 3 मार्च को पीलीभीत में 151 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया था। इसी तरह 2 मार्च को अलीगढ़ में 144 रुपये, 1 मार्च और 28 फरवरी काे गाजियाबाद में 167 रुपये प्रति लीटर, 27 फरवरी को कन्नौज में 150 रुपये, 25 और 26 फरवरी को एटा में 140 रुपये, 24 फरवरी को मैनपुरी में 144 रुपये और 23 फरवरी को मैनपुरी में 143 रुपये प्रति लीटर था।