Mustard Oil Price Mustard Oil Price Today (23rd February 2022) : उत्तर प्रदेश के वायदा बाजार में सरसों के तेल में काफी उतार-चढ़ाव दर्ज किया जा रहा है। पिछले डेढ़ माह से 170 रुपये प्रति लीटर के नीचे चल रहा सरसों का तेेल फरवरी में पहली बार 17 को 171 रुपये दर्ज किया गया था। जबकि फरवरी की शुरुआत में तेल के दाम सबसे कम 150 रुपये प्रति लीटर थे। बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि फिलहाल बाजार में सरसों के तेल के भाव में 5 से 15 रुपये ऊपर नीचे होते रहेंगेञ जैैसे ही गर्मी अपने चरम पर पहुंचेगी तो तेल भी नीचे जाएगा।
यह भी पढ़ें- Mustard Oil Price Today in Uttar Pradesh : सरसों के तेल में मामूली बढ़ोतरी, जानें आज के ताजा भाव उत्तर प्रदेश के गोंडा में आज यानी 23 फरवरी को सर्वाधिक सरसों के तेल रेट 171.50 रुपये प्रति लीटर पर खुले हैं। जबकि 19, 20 21 और 22 फरवरी को भी गाेंडा में ही 163 से 175 रुपये प्रति लीटर के बीच थे। वहीं 16, 17 और 18 फरवरी को सरसों के तेल के भाव कानपुर में 180 रुपये प्रति लीटर के स्तर तक पहुंच गए थे। इसी तरह सरसों के तेल रेट 14 और 15 फरवरी को कानपुर में ही 178 रुपये, गाजियाबाद में 13 फरवरी को 168 रुपये, हमीरपुर में 12 फरवरी को 172 रुपये और कानपुर में 11 फरवरी को 180 रुपये दर्ज किए गए थे।
यह भी पढ़ें- Mustard Oil Price Today in Uttar Pradesh : सरसों के तेल में हुई वृद्धि, जानें आज कितना महंगा हुआ उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में सरसों के तेल के भाव 23 फरवरी को 143 रुपये पर खुले हैं। जबकि एक दिन पहले 22 फरवरी को अलीगढ़ में सरसों के तेल के रेट 144 रुपये प्रति लीटर थे। वहीं 21 फरवरी काे मैनपुरी में 143 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुए थे। इसी तरह 19 और 20 फरवरी को हाथरस में 142 रुपये, 18 फरवरी को अलीगढ़ में 143 रुपये, 17 फरवरी को शाहजहांपुर में 151 रुपये, 16 फरवरी को मिर्जापुर में 71 रुपये, 14 और 15 फरवरी को एटा में 137 रुपये और 13 फरवरी को मुजफ्फरनगर में 166 रुपये के न्यूनतम स्तर पर दर्ज किए गए थे।