Mustard Oil Price Mustard Oil Price Today (5th February 2022) : उत्तर प्रदेश के किसानों को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से बजट- 2022-23 में तेल तिलहन में दी गई राहत से लाभ होगा। इसका असर आने वाले कुछ दिनों में देखने को मिल सकता है। उम्मीद है कि तेल तिलहन में प्रोत्साहन के बाद किसान सरसों की खेती में भी अधिक रुचि दिखाएंगे। इससे सरसों का उत्पादन बढ़ेगा और किसानों को बड़ा लाभ होगा। इस तरह उम्मीद है कि सरसों का तेल भी घटेंगे। जिसका फायदा आम जनता के साथ निवेशकों को भी मिलेगा। क्योंकि पिछले दिनों सरसों के तेल के भाव बढ़ने से गृहणियों की रसोई का बजट भी बढ़ गया था।
यह भी पढ़ें- Mustard Oil Rate Today : सरसों के तेल के भाव में बड़ा उलटफेर, जानें आज के रेट उत्तर प्रदेश में आज यानी 4 फरवरी के अधिकतम सरसों के तेल के रेट की बात करें तो गाेंडा जिले बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। गाेंडा में सरसों के तेल के भाव 177 रुपये प्रति लीटर पर खुले हैं। इससे उम्मीद जताई जा रही है कि यूपी में औसतन सरसों के तेल के भाव में बड़ी गिरावट होने वाल है। क्योंकि अभी तक यहां सरसों का तेल 180 रुपये से नीचे नहीं गया है। 4 फरवरी को ही गाेंडा में सरसों का तेल 182.50 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुआ था। वहीं, 3 फरवरी को सरसों के तेल कानपुर में 180 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया था। इसी तरह गोंडा में सरसों का तेल दो फरवरी को 181 रुपये, 1 फरवरी को 180 रुपये, 31 जनवरी को 181 रुपये और 30 जनवरी को 181.50 रुपये लीटर था। वहीं अंबेडकर नगर में 29 जनवरी को 171 रुपये लीटर था।
यह भी पढ़ें- Mustard Oil Rate Today : सरसों के तेल के भाव में सुधार का दौर जारी, जल्द करें खरीदारी आज यानी 5 फरवरी को सरसों के तेल के रेट अलीगढ़ जिले में 144 रुपये के न्यूनतम स्तर पर खुले हैं। जबकि 4 फरवरी को एटा में 151 रुपये प्रति लीटर पर बंद हुए थे। वहीं हाथरस में 3 फरवरी को 143 रुपये प्रति लीटर थे। इसी तरह 2 फरवरी को एटा में 137.50 रुपये, 1 फरवरी को हाथरस में 142 रुपये, 31 जनवरी को एटा में 137 रुपये, 30 जनवरी को एटा में ही 136 रुपये, 29 जनवरी को गाजियाबाद में 167 रुपये और 28 जनवरी को शाहजहांपुर में 151 रुपये प्रति लीटर थे।