यह भी पढ़ें- सरसों के तेल में उतार-चढ़ाव का दौर जारी, जानें आज के भाव यूपी के वायदा बाजार में सरसों का तेल विभिन्न जिलाें की तुलना में 17 जनवरी को कानपुर में 180 रुपये प्रति लीटर पर खुला है। जबकि पिछले तीन दिन यानी 14 और 15 और 16 जनवरी को सरसों के तेल के सर्वाधिक रेट गोंडा में 181.50 रुपये प्रति लीटर था। वहीं, 13 जनवरी को गाेंडा जिले में ही 181 रुपये पर बंद हुआ था। इसी तरह 12 जनवरी को कानपुर में 180 रुपये, 11 जनवरी को गोंडा में 181 रुपये, शाहजहांपुर में 10 जनवरी को 153 रुपये, कानपुर में 9 जनवरी को 180 रुपये तो गाजियाबाद में 8 जनवरी को 171 रुपये प्रति लीटर था।
यह भी पढ़ें- Mustard Oil Rate Today : सरसों के तेल भाव में मामूली बढ़ोतरी, जानें आज के ताजा भाव उधर, यूपी में सरसों के तेल के न्यूनतम स्तर की बात की जाए तो हाथरस में 17 जनवरी को सरसों का तेल 142 रुपये प्रति लीटर के भाव पर खुला है। जबकि एक दिन पहले 16 जनवरी को अलीगढ़ में 144 रुपये प्रति लीटर था। वहीं, शाहजहांपुर में 151 रुपये प्रति लीटर था। इसी तरह पीलीभीत में 14 जनवरी को 151 रुपये, 13 जनवरी को मैनपुरी में 144 रुपये, एटा में 12 जनवरी को 135 रुपये, 11 जनवरी को एटा में ही 140 रुपये, 10 जनवरी को शाहजहांपुर में 152 रुपये और 8 व 9 जनवरी को कासगंज में 138 रुपये प्रति लीटर के न्यूनतम स्तर तक पहुंचा था।