Mustard Oil Price Mustard Oil Price Today (13th January 2022) : देशभर में जहां सरसों का तेल अभी भी 175 रुपये प्रति लीटर के करीब है। वहीं, उत्तर प्रदेश के वायदा बाजार का तुलनात्मक अध्ययन करें तो यहां तेल का भाव न्यूनतम दर पर चल रहा है। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि यह तो गिरावट की शुरुआत है। आने वाले दिनों गिरावट का ऐसा दौर शुरू होगा कि सरसों का तेल 100 रुपये के आसपास पहुंच जाएगा। उनका तर्क है कि इस बार सरसों की फसल अच्छी हुई है, जिसके चलते दाम एक फिर से घटने तय हैं। हालांकि कोरोना महामारी के चलते अप्रत्याशित बढ़ोतरी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- आसमान से जमीन पर पहुंचा सरसों के तेल, फटाफट चेक करें आज के रेट बता दें कि उत्तर प्रदेश के वायदा बाजार में सरसों के तेल के भाव विभिन्न शहरों पर निर्भर करते हैं। 13 जनवरी को सरसों के अधिकतम रेट गाेंडा जिले में 181 रुपये प्रति लीटर पर खुले हैं। जबकि एक दिन पहले 12 जनवरी को सरसों के तेल रेट कानपुर में 180 रुपये पर पहुंच गए थे। वहीं, 11 जनवरी को सरसों के तेल के सर्वाधिक रेट गोंडा में 181 रुपये प्रति लीटर थे। इसी तरह शाहजहांपुर में 10 जनवरी को 153 रुपये, कानपुर में 9 जनवरी को 180 रुपये प्रति लीटर, गाजियाबाद में 8 जनवरी को 171 रुपये तो गाेंडा जिले में 7 जनवरी को 181 रुपये ही थे।
यह भी पढ़ें- Mustard Oil Rate Today : सरसों के तेल भाव में मामूली बढ़ोतरी, जानें आज के ताजा भाव
यह भी पढ़ें- Mustard Oil Rate Today : सरसों के तेल भाव में मामूली बढ़ोतरी, जानें आज के ताजा भाव
वहीं, उत्तर प्रदेश के जिलों में सरसों के तेल न्यूनतम भाव की बात 13 जनवरी को मैनपुरी में 144 रुपये प्रति लीटर पर खुले हैं। जबकि एटा जिले में इस साल के सबसे कम भाव 12 जनवरी को महज रुपये थे। वहीं 11 जनवरी को एटा में ही 140 रुपये प्रति लीटर थे। इसी प्रकार 10 जनवरी को शाहजहांपुर में सरसों का तेल 152 रुपये, 9 और 8 जनवरी को कासगंज जिले में 138 रुपये प्रति लीटर, कासगंज में ही 7 जनवरी को 140 रुपये प्रति लीटर और 6 जनवरी को शाहजहांपुर में 151 रुपये प्रति लीटर तक जा पहुंचा था।