Mustard Oil Price Mustard Oil Price Today (23rd December 2021) : कृषि विभाग का कहना है कि पिछले दिनों बिचौलिये और जमाखोरों की वजह से सरसों के तेल के रेट आसमान पर पहुंचे थे। जबकि पिछले वर्ष के मुकाबले यूपी में इस साल सरसों का उत्पादन करीबन दोगुना हुआ। बता दें कि इस वर्ष उत्तर प्रदेश में सरसों के तेल के भाव 200 रुपये प्रति लीटर तक जा पहुंचे थे। हालांकि अब तेल के दाम में लगातार कमी आने से लोग राहत महसूस कर रहे हैं। वायदा बाजार के विशेषज्ञों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में सरसों का तेल फिर से नए स्तर को छू सकता है। फिलहाल वायदा बाजार में सरसों के तेल के भाव 165 रुपये प्रति लीटर के नीचे पहुंच चुके हैं।
यह भी पढ़ें- सिर्फ 100 दिन बाद सरसों के तेल में आएगी भारी गिरावट, इस वर्ष यूपी में बढ़ा सरसों की बुआई का रकबा उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में सरसों के तेल के भाव में काफी अंतर दर्ज किया जा रहा है। सोमवार को जहां बहराइच में सर्वाधिक सरसों के तेल के भाव 180 रुपये प्रति लीटर तक पहुंचे थे। वहीं गुरुवार को हमीरपुर में सरसों के तेल के औसत रेट 174 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए। जबकि हमीरपुर में सरसों के तेल के भाव बुधवार को 176 रुपये प्रति लीटर तक पहुंचे थे। प्रदेश स्तर की बात करें तो सरसों के तेल के अधिकतम रेट 176 रुपये प्रति लीटर हैं। वहीं, यूपी में सरसों के तेल के भाव न्यूनतम 151 रुपये प्रति लीटर तक दर्ज किए गए।
यह भी पढ़ें- कोटा मंडी : धान में मंदी, सोयाबीन, सरसों में तेजी रही उत्तर प्रदेश के वायदा बाजार में 23 दिसंबर गुरुवार काे न्यूनतम सरसों के तेल के भाव पीलीभीत में 151 रुपये प्रति लीटर हैं। वहीं, एक दिन पहले शाहजहांपुर में 140 रुपये प्रति लीटर तक पहुंचे थे। जबकि 18 दिसंबर को सबसे कम भाव बहराइच में 145 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए थे। वायदा बाजार के विशेषज्ञों का मानना है कि डिमांड बढ़ने के साथ आगामी दिनों में सरसों के तेल के वायदा भाव बढ़ सकते हैं। दिसंबर के बाद सरसों के तेल भाव 200 रुपये प्रति लीटर के स्तर को फिर से छू सकते हैं। इसके बाद सरसों के तेल के दाम स्थिरता देखने मिलेगी।