पिता ने दिया पुलिस को बयान हरदोई के संडीला निवासी कारपेंटर ने प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह को बताया कि बड़ी बेटी ने आठवीं क्लास तक ही पढ़ाई की थी और उसने आगे की पढ़ाई के लिए मना कर दिया था। गुरूवार को पत्नी और छोटी बेटी के साथ संडीला आए थे। बड़ी बेटी घर पर अकेली थी। उन्होंने कहा कि जब हम लोग रविवार को घर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया तो कोई जब जवाब नहीं आया। हमलोग परेशान हो गए और दरवाजा तोड़कर अंदर आ गए। देखा की बेटी का फंदे से लटकी हुई है।
यह सब देखकर पत्नी और छोटी बेटी रोने लगी। तुरंत पुलिस को सुचना दी। पिता का आरोप है कि प्रीतिनगर का रहने वाला शादीशुदा युवक रफीक सिद्दीकी कई दिनों से शादी करने का बेटी पर प्रेशर दे रहा था और बेटी को परेशान करता था। रफीक बेटी को उठा ले जाने की धमकी भी देता था। जिसके कारण आज हमारी बेटी हमारे बीच में नहीं है।
पुलिस ने लिया घटना का संज्ञान, शुरू की जांच प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह ने बतायाकि रफीक सिद्दीकी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रभारी निरीक्षक ने कहाकि अभी की जांच में यह पता चला है कि शनिवार की रात को युवती की रफीक से बात हुई थी। फोन की डिटेल से आगे की कार्यवाही की जाएगी।