यह भी पढ़ें
अपराधियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 11 जिलों में बनेगे हाईटेक जेल, क्या होगा खास
अभियान में दी जा रही चेतावनी अभियान में थूकने, गंदगी करने, खुले में शौच, खुले में मूत्र विसर्जन के प्रति जीरो टॉलरेंस सुनिश्चित किया जा रहा है, तथा नगर के सौंदर्य को खराब करने वालों से जुर्माना वसूलने और चालान की कार्यवाही की जा रही है। अभियान में 43 चालान के तहत 5150 रुपये का जुर्माना लगाकर धनराशि वसूल की गई। यह भी पढ़ें
World TB Day: कुपोषण दूर करने में कारगर हैं मोटा अनाज, जानिए कैसे
स्वच्छता नियमावली के आधार पर जुर्माने का प्रावधान अभियान में उत्तर प्रदेश ठोस अपशिष्ट (प्रबंधन संचालन एवं स्वच्छता) नियमावली 2021 के अन्तर्गत सार्वजनिक स्थानों, रेड एंड येलो स्पॉट पर पर थूकने, पेशाब करने, मल त्यागने समेत अन्य गंदगी करने पर जुर्माने का भी प्रावधान है। यह भी पढ़ें