योगी सरकार द्वारा देवबंद में एटीएस सेंटर खोलने पर मुनव्वर राणा ने कहा कि यह सरकार है कुछ भी कर सकती है, लेकिन मौसम हमेशा एक-सा नहीं रहता। मुनव्वर राणा ने कहा कि यूपी में भी तालिबान जैसा काम हो रहा है। यहां भी तालिबानी हैं। मुसलमान ही नहीं हिंदू भी तालिबानी होते हैं। महात्मा गांधी की हत्या करने वाला नाथूराम गोडसे तालिबानी था। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि धर्मांतरण जैसे मसलों से मुल्क बर्बाद होता है, लेकिन हम चाहते हैं कि हमारा मुल्क पहले जैसा हो जाए।
तिरंगा फहराने व राष्ट्रगान को ‘हराम’ कहकर बुरे फंसे आगरा के शहर मुफ्ती, मुकदमा हुआ दर्ज
‘तालिबान से ज्यादा माफियाओं के पास एके-47’
मुनव्वर राणा ने कहा कि तालिबान के पास जितनी एके-47 होंगी, उससे ज्यादा हिन्दुस्तान में माफियाओं के पास हैं। तालिबानी तो हथियार छीनकर और मांगकर लाते हैं, लेकिन हमारे यहां माफिया तो खरीदते हैं।
तालिबानियों की तुलना भारत के स्वतंत्रता सेनानियों से करने पर संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क पर केस दर्ज किया था। सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क ने अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे की तारीफ की थी। सपा सांसद ने तालिबान के कब्जे को अफगानिस्तान की आजादी की लड़ाई बताया था। उन्होंने तालिबान के कब्जे की तुलना भारत की आजादी की लड़ाई के लिए लड़े गए स्वाधीनता संग्राम से की थी।