शनिवार को हिंदु युवा वाहिनी (भारत) के सुनील सिंह ने पदाधिकारियों और सैकड़ों कार्यकर्ताओं समेत संगठन का समाजवादी पार्टी में विलय कर लिया। इस दौरान लोकसभा चुनाव में मोहनलाल गंज से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रहे सीएल वर्मा ने समर्थकों संग सपा की सदस्यता ले ली। इन सभी ने अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली। अखिलेश और मुलायम ने सभी का स्वागत किया।
बीजेपी ने देश को हिंदू-मुसलमन में उलझा दिया : अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के राषट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इस सरकार में अन्याय हो रहा है। लोगों पर झूठे मुकदमे दर्ज किये जा रहे हैं। हिंदू और मुसलमान के बीच नफरत फैलाई जा रही है। बीजेपी ने देश को हिंदू-मुसलमान में उलझा दिया।
समाजवादी पार्टी के राषट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इस सरकार में अन्याय हो रहा है। लोगों पर झूठे मुकदमे दर्ज किये जा रहे हैं। हिंदू और मुसलमान के बीच नफरत फैलाई जा रही है। बीजेपी ने देश को हिंदू-मुसलमान में उलझा दिया।