ये भी पढ़ें- नहीं रहीं सुषमा स्वराज, यूपी में शोक की लहर, सपा ने जताया शोक, सीएम योगी ने दिया बहुत बड़ा बयान मुलायम ने किए अंतिम दर्शन- दिल्ली के भाजपा मुख्यालय में सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर रखा गया था। एक-एक कर कई दिग्गज नेता उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंच रहे थे। इस दौरान समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) भी वहां पहुंचे। बेहद भावुक मुलायम सिंह यादव ने पार्थिव शरीर पर फूल डालते हुए उन्हें नमन किया।
ये भी पढ़ें- कश्मीर में आर्टिकल 370 मुद्दे पर यूपी के यह दिग्गज बने मजबूत कड़ी, आज हुआ खुलासा मायावती हुईं भावुक-
बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती भी सुषमा स्वराज के अंतिम दर्शन के दौरान बेहद दुखी दिखीं। इससे पूर्व उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी की वरिष्ठ नेता व केन्द्रीय मंत्री रही सुषमा स्वराज के अचानक निधन की खबर अति-दुःखद है। वे काफी कुशल राजनीतिज्ञ व प्रशासक ही नहीं बल्कि एक अति-मिलनसार महिला थीं। उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना।
बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती भी सुषमा स्वराज के अंतिम दर्शन के दौरान बेहद दुखी दिखीं। इससे पूर्व उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी की वरिष्ठ नेता व केन्द्रीय मंत्री रही सुषमा स्वराज के अचानक निधन की खबर अति-दुःखद है। वे काफी कुशल राजनीतिज्ञ व प्रशासक ही नहीं बल्कि एक अति-मिलनसार महिला थीं। उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर मामले के बाद कांग्रेस और सपा के अंदर ही पड़ गई फूंट रो पड़े रामगोपाल यादव- अंतिम दर्शन को पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव तो फूंट-फूंट कर रो पड़े। वे सुषमा स्वराज के परिवार से बात ही कर रहे थे। इस दौरान वे अपने आप को रोक न सके और उनके आंखों में आंसू भर आए।