यह भी पढ़े – नेताजी के जाने से गम में डूबे अखिलेश यादव, Tweet कर बोले- ‘पहली बार लगा बिन सूरज उगा सवेरा’ मेदांता अस्पताल में हुआ था निधन बता दें कि मुलायम सिंह यादव का जन्म एक किसान परिवार में हुआ था। वह पिछले कई दिनों से तबियत खराब होने के चलते गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे। दरअसल, नेताजी को किडनी और सांस लेने में तकलीफ थी। हालत अधिक बिगड़ने पर उन्हें काफी समय तक आईसीयू (ICU) में रखा गया था। उनके इलाज के लिए लखनऊ और दिल्ली स्थित एम्स के डॉक्टर भी पहुंचे थे। लेकिन मुलायम सिंह की स्थिति काफी बिगड़ती चली गई। जिसके बाद 10 अक्टूबर की सुबह अस्पताल में ही उनका निधन हो गया। वह 82 वर्ष के थे।
यह भी पढ़े – जब अलीगढ़ में कांग्रेस विधायक के जीतने से आसान हुई थी मुलायम सिंह के मुख्यमंत्री बनने की राह… राहुल गांधी ने किया प्रार्थना सभा का आयोजन नेताजी का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव सैफई में किया गया था। इस दौरान कई सपा समर्थकों समेत नेता और हस्तियां उन्हें श्रद्धांजलि देने सैफई पहुंची थीं। वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अपने विश्राम शिविर में मुलायम सिंह की याद में प्रार्थना सभा का आयोजन किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस सभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और रणदीप सुरजेवाला और कर्नाटक इकाई के प्रमुख डी.के. शिवकुमार भी मौजूद रहे थे।