लखनऊ

BIG NEWS: मुलायम सिंह यादव से यूपी सरकार ने छीनी उनकी luxury car, अब इससे सफर करेंगे नेताजी

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव से महंगी कार को अब राज्य संपत्ति विभाग उनसे छीनने जा रहा है।

लखनऊSep 20, 2019 / 11:29 pm

Abhishek Gupta

Mulayam

लखनऊ. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) से महंगी कार को अब राज्य संपत्ति विभाग (State property department) उनसे छीनने जा रहा है। सपा संरक्षक के पास मर्सिडीज एसयूवी (Mercedes SUV) थी, लेकिन यह कार अब उनसे ले ली जाएगी। इसकी जगह उन्हें इससे सस्ती कार दी जाएगी। इस कदम को मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को राज्य सरकार (UP Government) द्वारा एक और झटके के रुप में देखा जा रहा है। हाल में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश के बाद यूपी सरकार (UP Government) ने लोहिया ट्रस्ट (Lohia Trust) को खाली कराया गया था, जिसकी शुरुआत मुलायम सिंह यादव ने की थी।
ये भी पढ़ें- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर वाहन चलाने पर अब लगेगा प्रतिबंध, बदल गए नियम, हुई बड़ी घोषणा

इसलिए बदली जाएगी कार-

राज्य संपत्ति विभाग (State property department) के पास केवल दो ही मर्सिडीज एसयूवी (Mercedes SUV) हैं, जिनमें से एक से सीएम योगी (CM Yogi) चलते हैं, वहीं दूसरी से पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) । लेकिन सपा संरक्षक की गाड़ी में तकनीकि दिक्कतें आ गई हैं, जिसे सही कराने में या यूं कहे कि उसकी सर्विस कराने में 26 लाख रुपये का बजट (Budget) बन रहा है। इतना बजट देख राज्य संपत्ति विभाग (State property department) के पसीने छूटने लगे हैं। जिसके मद्देनजर अब इस महंगी गाड़ी को सपा संरक्षक से दूर करने का फैसला लिया गया है। सूत्रों की मानें तो कार सर्विस के लिए राज्य संपत्ति ((State property department) और सुरक्षा शाखा (Defence Branch) एक दूसरे को पत्र लिख रहे हैं, लेकिन बजट किसी के पास नहीं है।
ये भी पढ़ें- सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए आया बड़ा आदेश, हर दिन पहननी होगी वर्दी, ड्रेस कोड का पालन न किया तो जाएगी नौकरी

BMW से चलते हैं मुलायम-

ऐसे में बताया जा रहा है कि अब मुलायम सिंह यादव (Mulayam SIngh YadaV) की अगली कार टोयोटा प्राडो (Toyota Prado होगी। फिलहाल मुलायम सिंह यादव बीएमडब्लू (BMW) कार का इस्तेमाल कर रहे हैं।

Hindi News / Lucknow / BIG NEWS: मुलायम सिंह यादव से यूपी सरकार ने छीनी उनकी luxury car, अब इससे सफर करेंगे नेताजी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.