ये भी पढ़ें- फिर नाराज हुए चाचा शिवपाल, भतीजे अखिलेश पर साधा निशाना, सपा में जाने को लेकर दिया बड़ा बयान बुधवार को रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव- बुधवार 14 अक्टूबर को मुलायम सिंह यादव व उनकी पत्नी साधना गुप्ता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल में दाखिल कराया गया था। इसकी जानकारी समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दी थी। उनके तीन घरेलू सहायकों को भी कोरोना संक्रमित पाए जाने पर भर्ती कराया गया था। सीनियर फिजिशियन डा. सुशीला कटारिया की देखरेख में सभी का इलाज चल रहा है। फिलहाल उनमें कोरोना के एक भी लक्षण नहीं हैं. जबकि डॉक्टरों की एक टीम उनकी सेहत पर लगातार नजर रखे हुए है।