हालचाल लेने मेदांता अस्पताल पहुंचे शिवपाल यादव बता दें कि 82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव मेदांता अस्पताल में 22 अगस्त से अपना इलाज करा रहे हैं। जहां हर वक्त वह एक्सपर्ट डॉक्टरों की निगरानी में हैं। इससे पहले जुलाई महीने में भी अस्पताल मुलायम को मेदांता में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। फिलहाल इस समय जो हेल्थ रिपोर्ट जारी हुई है, उसके मुताबिक उनकी स्थिति क्रिटिकल है, जिसे चलते उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि मुलायम सिंह यादव को देखने शिवपाल यादव भी अस्पताल पहुंचे हैं। इससे पहले रविवार को अखिलेश यादव, उनकी पत्नी डिंपल यादव और भाई शिवपाल यादव भी अस्पताल पहुंचे थे।
किडनी और फेफड़ों की समस्या से जूझ रहे मुलायम इस बीच खबर ये भी है कि पार्टी के कुछ कार्यकर्ता भी मुलायम सिंह यादव का हालचाल पूछने मेदांता अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन उन्हें यहां न आने की सलाह दी गई। इसके बावजूद भी तमाम समर्थक पहुंच रहे हैं। सपा के वरिष्ठ नेता और सांसद रामगोपाल यादव भी मेदांता पहुंचे हैं। गौरतलब है कि सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव पिछले 3 साल से गंभीर रूप से बीमार चल रहे हैं। उनकी सेहत में सुधार होता है लेकिन फिर उनकी हालत बिगड़ जाती है। मेदांता अस्पताल के मुताबिक, मुलायम सिंह यादव के फेफड़े और किडनी में गंभीर समस्या है। उनका ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल में नहीं है। वहीं सांस लेने की समस्या के चलते उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट दिया गया है।