हांलाकि सीमा और सचिन की तरह ही इकरा और मुलायम सिंह यादव दोनों की मुलाकात नेपाल में हुई थी। इकरा ने मुलायम से नेपाल में ही एक मंदिर में शादी कर लिया था। इन दोनों की प्रेम कहानी भी ऑनलाईन गेम लूडो खेलते समय शुरू हुई थी। जब कि दोनों की उम्र में फर्क है, इकरा मुलायम से पांच साल बड़ी हैं।
यदि इकरा की तरह ही मामला सीमा का हुआ तो सचिन की प्र्र्रेम कहानी नाकाम साबित हो सकती है। जिन बिंदुओं पर बंगलुरु पुलिस ने जांच किया और उसे वापस भेज दिया था। यदि जांच में सीमा का मामला भी संदेह में पाया जाता है तो उसे उसके बच्चों समेत यूपी पुलिस पाकिस्तान वापस भेज सकती है। मामला सुरक्षा और देश से जुड़ा है तो इस मामले में मानवीय आधार पर भी छूट नहीं दी जा सकती है।