मुलायम सिंह यादव का निधन अत्यंत दुखदाई – सीएम योगी सीएम योगी ने कहाकि, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का निधन अत्यंत दुखदाई है। उनके निधन से समाजवाद के प्रमुख स्तंभ एवं संघर्षशील युग का अंत हुआ है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना एवं शोकाकुल परिजनों एवं समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।
यह भी पढ़े – Mulayam Singh Yadav Death : मुलायम सिंह यादव का निधन, सीएम योगी सहित यूपी के सभी नेता दुखी, शोक संवेदनाएं प्रकट की मुलायम सिंह यादव नहीं रहे यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का निधन (82 वर्ष) हो गया है। उन्होंने सोमवार को अंतिम सांस ली। मुलायम सिंह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में वह वेंटिलेटर पर थे। पिछले रविवार से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद सपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई।