ये भी पढ़ें- कोरोना को-वैक्सीन से जुड़ी बड़ी खबर, यूपी में टल गया आखिरी ट्रायल, सीएम ने दी थी मंजूरी समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी देते हुए बताया गया कि समाजवादी पार्टी संस्थापक आदरणीय नेताजी मुलायम सिंह यादव की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के उपरांत चिकित्सकों की देख रेख जारी है। फिलहाल उनमें कोरोना के एक भी लक्षण नहीं हैं।
ये भी पढ़ें- UP Corona: लगातार गिर रहा कोरोना का ग्राफ, यहां हैं केवल 40 सक्रिय मामले आज आए 2778 कोरोना केस- यूपी में बुधवार को 2778 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। बुधवार को एक बार फिर डिस्चार्ज मरीजों की संख्या नए केस से ज्यादा रही। 3736 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए। इसी के साथ ही रिकवरी रेट बेहतर होता जा रहा है। प्रदेश में रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज हुए लोगों की कुल संख्या 4,01,306 हो गई है। रिकवरी रेट लगभग 90.24% है। अक्टूबर माह के अब तक के आंकड़े देखें तो लगातार सुधार की तस्वीर सामने आ रही है। मृत्यु दर में भी गिरावट दर्ज हो रही है। हालांकि बुधवार को 41 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई। जिसके साथ अब कुल मृतकों की संख्या 6507 पहुंच गई है।