लखनऊ

इस खास मौके पर साथ नहीं दिखे अखिलेश व मुलायम, सपाईयों में असमंजस की स्थिति

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव इस मौके पर एक साथ न आकर अलग-अलग स्थान पर दिखे, जिससे सपाई ज्यादा खुश नहीं हैं।

लखनऊAug 21, 2019 / 05:28 pm

Abhishek Gupta

akhilesh

लखनऊ. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) व पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर एक साथ न आकर अलग-अलग स्थान पर दिखे, जिससे सपाई ज्यादा खुश नहीं हैं। अखिलेश यादव जहां इटावा के सैफाई में पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ा रहे थे, तो वहीं मुलायम सिंह यादव ने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में झंडारोहण किया। कई पार्टी नेताओं का मानना था कि इस मौके पर अखिलेश यादव को अपने पिता के साथ होना चाहिए था। उनका कहना है कि भले ही मुलायम बीते दिनों उनके फैसले से नाखुश हों, खासतौर पर बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन करने के फैसले से, लेकिन अखिलेश यादव को पार्टी कार्यकर्ताओं को यह संदेश देना बेहद जरूरी है कि उन्हें पिता का आशीर्वाद प्राप्त है।
ये भी पढ़ें- सीएम योगी ने स्वतंत्र देव सिंह समेत 5 मंत्रियों का इस्तीफा किया मंजूरी, देखें लिस्ट

मौका था अच्छा-

मुलायम सिंह यादव कार्यालय पहुंचे। झंडारोहण के बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया, लेकिन अखिलेश का वहां न होना सभी को ठीक नहीं लग रहा था। स्वतंत्रता दिवस पर पार्टी कार्यालय में आयोजित झंडारोहण कार्याक्रम एक अच्छा मौका था जिसमें अखिलेश यादव पार्टी में साफ संदेश दे सकते थे कि पुत्र और पिता में सब कुछ ठीक है। खासतौर पर तब जब हाल ही में सपा के कुछ राज्यसभा सांसद पार्टी छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गए है, वहीं सपा की एकता को भी तोड़ने की कोशिश की जा रही है।
ये भी पढ़ें- उन्नाव दुष्कर्म मामला: पीड़िता के पिता की हत्या मामले में आरोपी सिपाही ने कोर्ट में दाखिल की याचिका, दिया बड़ा बयान

प्रदेशव्यापी आंदोलन में नहीं दिखे अखिलेश-

सपा से भाजपा में शामिल हुए राज्यसभा सांसद नीरख शेखर ने कहा था कि हाल में हुए सपा प्रदर्शन में नेत्रत्व की कमी थी। उनका इशारा 9 अगस्त को भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदेश भर में हुए धरने प्रदर्शन की ओर था। सपा का इस पर कहना था कि अखिलेश यादव के निर्देशन में ही इस आंदोलन को अंजाम दिया गया था, हालांकि कमाल की यह भी है कि अखिलेश उस दिन प्रदेश में थे ही नहीं।
ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस में अचानक हुआ बड़ा फेरबदल, 14 IPS के हुए तबादले, 7 जिलों के बदले कप्तान

Hindi News / Lucknow / इस खास मौके पर साथ नहीं दिखे अखिलेश व मुलायम, सपाईयों में असमंजस की स्थिति

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.