लखनऊ

Mukhtar Ansari Report: मुख्तार अंसारी की मौत हार्ट अटैक से, मजिस्ट्रेटी जांच में जहर की पुष्टि नहीं

Mukhtar Ansari Report: उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में गैंगस्टर मुख्तार अंसारी की मौत के मामले में मजिस्ट्रेटी जांच में जहर दिए जाने की आशंका को खारिज कर दिया गया है। मुख्तार अंसारी की मौत हार्ट अटैक से हुई थी, जिसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच में पुष्टि की गई। जेल में उल्टी के बाद गिरे मुख्तार की मौत के बाद उनके बेटे उमर अंसारी ने जहर दिए जाने का शक जताया था, जिसके बाद जांच की गई। हालांकि, जांच में जहर की कोई पुष्टि नहीं हुई और इसे स्वाभाविक मौत बताया गया है।

लखनऊSep 16, 2024 / 08:17 am

Ritesh Singh

Mukhtar Ansari Report

Mukhtar Ansari Report: 28 मार्च की शाम को जेल की तन्हाई बैरक में उल्टी के बाद बेहोश होकर गिरे मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर कई सवाल उठाए गए थे। उनके बेटे उमर अंसारी ने आरोप लगाया था कि उनके पिता की मौत स्वाभाविक नहीं, बल्कि उन्हें जहर दिया गया था। इस आरोप के बाद डीएम बांदा ने मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए। जांच का जिम्मा एडीएम वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार को सौंपा गया।
यह भी पढ़ें

Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी को जेल में विशेष सुविधाएं देने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई, कई निलंबित 

जांच के दौरान मुख्तार की बैरक में मिली उल्टी, गुड़, चने और नमक के नमूनों को विष विज्ञान प्रयोगशाला, लखनऊ भेजा गया। इन सभी नमूनों की रिपोर्ट में कहीं भी जहर की मौजूदगी नहीं पाई गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत का कारण मायोकॉर्डियल इन्फार्क्शन (हार्ट अटैक) बताया गया था, जिसे मजिस्ट्रेटी जांच में भी पुष्टि मिली। इस रिपोर्ट को डीएम बांदा को सौंपा गया है।
यह भी पढ़ें

UP Vigilance Action: यूपी में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, 36 भ्रष्ट अधिकारी गिरफ्तार, डीजी विजिलेंस ने दिए सख्त निर्देश

अंसारी परिवार का शक और प्रशासन का रुख

मुख्तार अंसारी के परिवार, विशेषकर उनके बेटे उमर अंसारी ने उनकी मौत को लेकर जहर दिए जाने की आशंका जताई थी, लेकिन प्रशासन और जांच रिपोर्ट ने इसे खारिज कर दिया है। मामले की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए न्यायिक और मजिस्ट्रेटी दोनों जांच कमेटियों का गठन किया गया था। जांच के बाद सामने आई रिपोर्ट ने मुख्तार की मौत को स्वाभाविक और हार्ट अटैक से हुई पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें

Lucknow Section 163: लखनऊ में 13 नवंबर तक धारा 163 लागू, जानें इसके पीछे की वजह

संबंधित विषय:

Hindi News / Lucknow / Mukhtar Ansari Report: मुख्तार अंसारी की मौत हार्ट अटैक से, मजिस्ट्रेटी जांच में जहर की पुष्टि नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.