लखनऊ

जेल में मुख्तार-बजरंगी के गुर्गे बना रहे नया गैंग, अलर्ट मोड पर UP Police

UP Police: मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी के गुर्गे नया गैंग बनाने की फिराक में है। ऐसे में यूपी पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है, और गैंगस्टरों की नई सूची तैयार कर रही है।

लखनऊOct 21, 2024 / 08:48 am

Sanjana Singh

Mukhtar Ansari

UP Police: यूपी पुलिस ने अंडरवर्ल्ड में फिर से सिर उठा रहे मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी गिरोह के गैंगस्टरों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। इनमें कई जेल में बंद हैं और सलाखों के पीछे से गिरोह को मजबूत करने में लगे हैं। जेल से छूटने पर ये अपराधी बड़ी वारदात कर सकते हैं।

गैंगस्टरों की नई सूची तैयार करने में जुटी पुलिस

कई गैंगस्टर जमानत पर बाहर हैं, जिनके बारे में यूपी पुलिस ब्यौरा तैयार कर रही है। इस बारे में एलआईयू रिपोर्ट जिलों से पुलिस मुख्यालय तक पहुंची तो सब अलर्ट मोड पर आ गए। कुछ जिलों के एसपी को उनके यहां की जेल में बंद ऐसे माफिया के बारे में बता दिया गया है। कहा गया कि देखें ये लोग नए युवाओं को जोड़ कर गिरोह तो नहीं बना रहे हैं। पुलिस ने गैंगस्टरों की नई सूची तैयार करना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें

मंत्री नंदी ने किया सभी सीटों पर चुनाव जीतने का दावा, बहराइच हिंसा पर भी दी प्रतिक्रिया

मुख्तार की मौत के बाद तितर-बितर हो गया गैंग

मुख्तार अंसारी का दाहिना हाथ कहे जाने वाले मुन्ना बजरंगी की नौ जुलाई, 2018 को बागपत जेल के अंदर हत्या कर दी गई थी। वहीं मुख्तार की मौत के बाद उसका गिरोह तितर-बितर होने लगा। एसटीएफ के मुताबिक, अंडरवर्ल्ड के इन दो बड़े नामों का खात्मा होने के बाद इनके गिरोह के छोटे ‘माफिया’और अन्य अपराधी अपना अलग गिरोह बनाने में लग गए हैं। जेल में बंद ऐसे अपराधियों से मिलने वालों पर नजर रखी जा रही है।
यह भी पढ़ें

दिवाली की छुट्टी में फेरबदल, अब 1 नवंबर नहीं बल्कि इस दिन बंद रहेंगे स्कूल, दफ्तर और बैंक

इन पर कसा शिकंजा

चित्रकूट जेल में बंद अपराधी सुंदर भाटी के अलावा गाजीपुर जिले का अमित ठठेरा, आजमगढ़ का सोहन पासी, रामू मल्लाह, रेयान अहमद, शाहिद, बाबू सिंह, मंजूर अहमद के अलावा दो दर्जन ऐसे गैंगस्टर व हिस्ट्रीशीटर हैं, जिनके बारे में खुफिया सूचनाएं एसटीएफ और यूपी पुलिस को मिली हैं।

Hindi News / Lucknow / जेल में मुख्तार-बजरंगी के गुर्गे बना रहे नया गैंग, अलर्ट मोड पर UP Police

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.