लखनऊ

मस्जिद विवाद:महापंचायत आज, छावनी में तब्दील हुआ उत्तरकाशी, हैदराबाद के विधायक भी आएंगे

Mosque Controversy:उत्तरकाशी में मस्जिद को लेकर उपजा विवाद शांत नहीं हो रहा है। इसी बीच आज देवभूमि विचार मंच के बैनर तले होने वाली महापंचायत को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर हैं। पूरा इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया है। हैदराबाद के विधायक टी राजा भी इस महापंचायत में भाग लेंगे।

लखनऊDec 01, 2024 / 07:58 am

Naveen Bhatt

मस्जिद विवाद को लेकर आज होने वाली महापंचायत को देखते हुए पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला

Mosque Controversy:मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच आज उत्तराखंड के उत्तरकाशी स्थित रामलीला मैदान में महापंचायत बुलाई गई है। हिंदुवादी संगठनों के लोग उत्तरकाशी की इस मस्जिद को अवैध बता रहे हैं। इसे लेकर बीते दिनों उत्तरकाशी में बवाल हो गया था। पथराव और लाठीचार्ज में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने दो सौ से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हिंदुवादी संगठनों की ओर से आज उत्तरकाशी में महापंचायत बुलाई गई है। कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए आज उत्तरकाशी को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। इससे पहले शनिवार को पुलिस ने पूरे इलाके में फ्लैग मार्च भी निकाला। पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। बताया कि पूरे कार्यक्रम पर ड्रोन तथा कैमरों के माध्यम से सतर्क नजर रखी जायेगी। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

सात जोन और 15 सेक्टर में बंटा क्षेत्र

महापंचायत को देखते हुए आज उत्तरकाशी को सात जोन और 15 सेकटर में बांटा गया है। यातायात को भी डायवर्ट किया गया है। जिसमें धरासू की तरफ से उत्तरकाशी आने वाले यातायात को मनेरा बाईपास तिराह से डायवर्ट किया गया है। यातायात के लिए पार्किंग की व्यवस्था जोशियाड़ा ट्रक यूनियन और इंद्रावती पार्किंग में की गयी है। जबकि साल्ड, ज्ञानसू की तरफ से आने वाले वाहन गैस गोदाम तिराह से डायवर्ट किये गये हैं, पार्किंग की व्यवस्था ट्रक यूनियन पार्किंग जोशियाड़ा तथा मानपुर से आने वाला यातायात इंद्रावती पार्किंग में पार्क होगा। जबकि भटवाड़ी की तरफ से आने वाले यातायात को तेखला पुल से डायवर्ट किया गया है तथा पार्किंग की व्यवस्था इंद्रावती पार्किंग में की गयी है।
ये भी पढ़ें- विभागीय भर्तियों में अग्निवीरों को आयु सीमा में मिलेगी छूट, जल्द कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव

हैदराबाद विधायक टी राजा भी लेंगे भाग

महांपचायत में शामिल होने हैदराबाद विधायक टी राजा सिंह भी पहुंच रहे हैं। विधायक टी राजा रविवार दोपहर करीब एक बजे महापंचायत में शामिल होने रामलीला मैदान पहुंचेंगे। देवभूमि विचार मंच के बैनर तले यह महापंचायत बुलाई गई है। महापंचायत में स्वामी दर्शन भारती, राकेश उत्तराखंडी, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संयोजक अनुज वालिया, हिंदू जागृत्ति संगठन के केशवगिरि महाराज आदि भी महापंचायत में पहुंच रहे हैं। देव भूमि विचार मंच के सदस्य सूरज डबराल ने बताया कि महापंचायत की तैयारी पूरी कर ली गई है।

Hindi News / Lucknow / मस्जिद विवाद:महापंचायत आज, छावनी में तब्दील हुआ उत्तरकाशी, हैदराबाद के विधायक भी आएंगे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.