सात जोन और 15 सेक्टर में बंटा क्षेत्र
महापंचायत को देखते हुए आज उत्तरकाशी को सात जोन और 15 सेकटर में बांटा गया है। यातायात को भी डायवर्ट किया गया है। जिसमें धरासू की तरफ से उत्तरकाशी आने वाले यातायात को मनेरा बाईपास तिराह से डायवर्ट किया गया है। यातायात के लिए पार्किंग की व्यवस्था जोशियाड़ा ट्रक यूनियन और इंद्रावती पार्किंग में की गयी है। जबकि साल्ड, ज्ञानसू की तरफ से आने वाले वाहन गैस गोदाम तिराह से डायवर्ट किये गये हैं, पार्किंग की व्यवस्था ट्रक यूनियन पार्किंग जोशियाड़ा तथा मानपुर से आने वाला यातायात इंद्रावती पार्किंग में पार्क होगा। जबकि भटवाड़ी की तरफ से आने वाले यातायात को तेखला पुल से डायवर्ट किया गया है तथा पार्किंग की व्यवस्था इंद्रावती पार्किंग में की गयी है। ये भी पढ़ें- विभागीय भर्तियों में अग्निवीरों को आयु सीमा में मिलेगी छूट, जल्द कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव