लखनऊ में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज यूपी की राजधानी लखनऊ ( Lucknow coronavirus update ) में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बीते 24 घंटे में सर्वाधिक 2392 नए मरीज लखनऊ में मिले हैं। इसके अलावा जिन अन्य जिलों में कोरोना के ज्यादा मरीज मिले हैं, उनमें 2099 गाजियाबाद में, 1498 गौतम बुद्ध नगर में, 1206 मेरठ में, 537 वाराणसी और 515 रामपुर में पाये गए हैं। वहीं, संक्रमण से गाजियाबाद, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, गाजीपुर, चंदौली, बस्ती, बलिया, श्रावस्ती व भदोही में एक-एक मरीज की मृत्यु हो गई।
यह भी पढ़ें
Uttar Pradesh Coronavirus Update कोविड—19 रिपोर्ट जानकर डर जाएंगे, यूपी में 13681, लखनऊ में 2181 नए कोरोना मरीज मिले
सिर्फ 15 दिन में एक लाख रोगी बढ़े पहली जनवरी 2022 को प्रदेश में कोरोना के महज 1211 रोगी थे। सिर्फ 15 दिनों में ही प्रदेश में एक लाख से ज्यादा रोगी बढ़ गए हैं। (yesterday corona cases in UP) इन संक्रमित रोगियों में से 1096 ही अस्पतालों में भर्ती हैं। बाकी मरीज होम आइसोलेशन में घर पर रहकर ही अपना इलाज करा रहे हैं। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 3.10 लाख सक्रिय केस 30 अप्रैल 2021 को थे। उस दिन सूबे में कोविड के 34,626 नए मरीज मिले थे। कोरोना संक्रमण फिर वही रफ्तार पकड़ रहा है। यह भी पढ़ें