scriptWeather Update: बवंडर लेकर आएगा मानसून, 60 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, जानें मौसम का लेटेस्ट अपडेट | Monsoon will come with tornado torrential rain alert in 60 districts | Patrika News
लखनऊ

Weather Update: बवंडर लेकर आएगा मानसून, 60 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, जानें मौसम का लेटेस्ट अपडेट

Weather Update: यूपी में पिछले 3 दिनों से बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी ये बारिश सिलसिला जारी रहने वाला है। 28 अगस्त के बाद मानसून हल्का होना शुरू होगा।

लखनऊAug 26, 2023 / 03:50 pm

Anand Shukla

Monsoon will come with tornado torrential rain alert in 60 districts know latest weather update

यूपी में भयंकर बारिश का अलर्ट जारी, बिजली गिरने की संभावना

Weather Update: उत्तर प्रदेश मौसम विभाग अभी- अभी ताजा बुलेटिन जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक बारिश का सिलसिला अभी जारी रहेगा। ऐसे में यूपी के सभी स्थानों पर गरज और बिजली चमकने के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है, जबकि एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई। वहीं, पूर्वी यूपी के एक दा या दो स्थानों पर भारी से भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में बारिश का ये सिलसिला शनिवार 26 अगस्त तक जारी रहेगा। इसके बाद मानसून का असर हल्का होना शुरू हो जाएगा। 27 अगस्त से 29 अगस्त तक राज्य में एक या दो स्थानों पर गरज के साथ बारिश पड़ने की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें

मानसून की मेहरबानी खुशनुमा हुआ मौसम, 30 जिलों में भयंकर बारिश का Yellow Alert, बिजली गिरने की चेतावनी


यूपी के जिलों में बारिश का अलर्ट

बिजनौर, मुरादाबाद, उन्नाव, कानपुर नगर, फतेहपुर, रायबरेली, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, अमेठी, प्रयागराज, जौनपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र में अनेक स्थानों पर बारिश हो सकती है जबकि सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, अमरोहा, संभल, बदायूं, फर्रुखाबाद, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में कुछ स्थानों और शामली, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, कासगंज, मैनपुरी, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, जालौन में एक या दो स्थानों पर बारिश हो सकती है.

इन जनपदों में भारी से भारी बारिश
राज्य में रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, बस्ती, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीरनगर , आजमगढ़, गोरखपुर, महाराजगंज, गाजीपुर, मऊ, देवरिया, कुशीनगर, बलिया में लगभग सभी स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर और देवरिया में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Hindi News / Lucknow / Weather Update: बवंडर लेकर आएगा मानसून, 60 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, जानें मौसम का लेटेस्ट अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो