12 जुलाई से अच्छी बारिश की उम्मीद मौसम विशेषज्ञ कैलाश पांडेय गोरखपुर ने पूर्वानुमान जताया है कि, 12 जुलाई के बाद से अच्छी बारिश के आसार हैं। मानसून ट्रफ लाइन अभी तक दक्षिणी क्षेत्र में है। यह ट्रफ लाइन 12 जुलाई तक उत्तरी क्षेत्र में आ सकती है। इससे गोरखपुर व आसपास के जिलों में अच्छी वर्षा हो सकती है। आषाढ़ आमतौर पर झमाझम वर्षा के लिए जाना जाता है, पर आषाढ़ में पसीने की वर्षा हो रही है।
यह भी पढ़ें – Mausam Vibhag alert : मौसम विभाग का यूपी के कई जिलों में 9-12 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट कृषि विभाग की एडवाइजरी जारी मॉनसून की बेरुखी की वजह किसान भी बेहाल हैं। खरीफ फसलों की रोपाई और बुवाई पर असर पड़ रहा है। किसानों की बढ़ती परेशानी को देखते हुए प्रदेश के कृषि विभाग ने किसानों के लिए एडवाइजरी जारी की है।
– पर्याप्त वर्षा और नमी होने पर बुवाई करें।
– सूखा सहनशील प्रजातियों की बुवाई करें।
– पौध संख्या कम रखी जाए।
– मल्च के लिए जैव उत्पाद का प्रयोग करें।
– जीवनरक्षक दवाओं के छिड़काव के लिए क्यारी विधि अपनाएं।
– खेतों में मेड़बंदी करें।
– पानी का संरक्षण करें।
– सूखा सहनशील प्रजातियों की बुवाई करें।
– पौध संख्या कम रखी जाए।
– मल्च के लिए जैव उत्पाद का प्रयोग करें।
– जीवनरक्षक दवाओं के छिड़काव के लिए क्यारी विधि अपनाएं।
– खेतों में मेड़बंदी करें।
– पानी का संरक्षण करें।