scriptUP Weather: लखनऊ मंडल में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, 28 जून से 3 जुलाई तक रहेगा बारिश का सिलसिला | Monsoon pick up pace in UP, rainfall continue from 28 June to 3 July , lightning warning in 70 districts | Patrika News
लखनऊ

UP Weather: लखनऊ मंडल में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, 28 जून से 3 जुलाई तक रहेगा बारिश का सिलसिला

उत्तर प्रदेश में दक्षिण पश्चिम मानसून ने दस्तक दे दी है। 28 जून से 3 जुलाई तक प्रदेश में तेज बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के 70 जिलों में गरज-चमक और बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है।

लखनऊJun 28, 2024 / 04:45 pm

Ritesh Singh

UP Weather

UP Weather

उत्तर प्रदेश में लंबे इंतजार के बाद दक्षिण पश्चिम मानसून ने आखिरकार दस्तक दे दी है। आगामी 48 घंटों के दौरान लखनऊ समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने 28 जून से 3 जुलाई तक प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर मेघगर्जन एवं वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

देवरिया, गोरखपुर, बरेली, पीलीभीत, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, संत कबीर नगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, शाहजहांपुर, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और लखीमपुर खीरी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
UP Weather

बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना

बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, देवरिया, हरदोई, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, महोबा, झांसी, ललितपुर, फतेहपुर, आजमगढ़, प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर और महाराजगंज में बादल गरजने और बिजली गिरने के आसार हैं।

आंधी चलने की संभावना

मऊ, बलिया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर और आसपास के इलाकों में आंधी चलने की संभावना है
UP Weather

आज का तापमान

लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, झांसी, आगरा, गोरखपुर, बलिया, चुर्क, बहराइच, फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, अयोध्या, मथुरा, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़ और बस्ती में अधिकतम तापमान 32 से 36 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। वाराणसी, प्रयागराज, झांसी, आगरा और बुंदेलखंड में अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा। उरई, हमीरपुर, बरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और इटावा, आजमगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, सहारनपुर, बाराबंकी, कन्नौज और हरदोई में तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
UP Weather

पूरे हफ्ते का मौसम

28 से 30 जून तक उत्तर प्रदेश में अच्छी बारिश होगी और तापमान में भी गिरावट आएगी। इस दौरान प्रदेश में 40-50 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने के आसार हैं। 29 जून को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस, 30 जून को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। 28-29 जून तक ज्यादातर जगहों पर बादल छाए रहेंगे और बारिश और गरज-चमक की संभावना है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
यह भी पढ़ें

Mandi Price: मंडी में दालों और तेल की कीमतों में भारी उछाल, समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी से गिरा बाजार, जानें आज का ताजा रेट

फिलहाल, 3 जुलाई तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। इस दौरान अधिकांश जगहों पर गरज के साथ बारिश होगी। बुंदेलखंड क्षेत्र के अधिकांश भागों और मध्य मैदानी क्षेत्र के दक्षिणी भागों में औसत अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है, जबकि अन्य अंचलों में यह सामान्य अथवा सामान्य से आंशिक रूप से कम रहेगा।

Hindi News / Lucknow / UP Weather: लखनऊ मंडल में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, 28 जून से 3 जुलाई तक रहेगा बारिश का सिलसिला

ट्रेंडिंग वीडियो